Insta360 X5 Launched: चीनी कंपनी Insta360 ने मंगलवार को भारत में अपना नया रग्ड 360-डिग्री कैमरा Insta360 X5 लॉन्च किया। यह कैमरा बड़े 1/1.28-इंच सेंसर से लैस है और 8K/30fps रेजोल्यूशन में 360-डिग्री वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। कंपनी ने इसमें नए PureVideo लो-लाइट मोड का यूज किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित है। Insta360 X5 में रिप्लेसबल लेंस सिस्टम भी है, जिससे यूज़र्स जरूरत पड़ने पर लेंस बदल सकते हैं। यह कैमरा लगभग तीन घंटे की बैटरी लाइफ देता है और 49 फीट (15 मीटर) तक वॉटरप्रूफ भी है।
Insta360 X5 की भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में Insta360 X5 की कीमत ₹54,990 रखी गई है और यह कैमरा अमेज़न और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अमेरिका में इसकी कीमत $549.99 (लगभग ₹46,850) है। भारतीय ग्राहक Insta360 X5 Essentials Bundle भी खरीद सकते हैं, जिसमें अतिरिक्त बैटरी, फास्ट चार्ज केस, सेल्फी स्टिक, स्टैंडर्ड लेंस गार्ड्स, लेंस कैप और एक कैरी केस शामिल है। इस बंडल की कीमत भारत में ₹67,990 और अमेरिका में $659.99 (लगभग ₹56,220) है।
Insta360 X5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Insta360 X4 के उत्तराधिकारी X5 में 1/1.28-इंच सेंसर और f/2.0 अपर्चर है। यह कैमरा 8K/30fps तक 360-डिग्री वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, और एक सिंगल लेंस उपयोग करने पर 4K/60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है। यह कैमरा 360-डिग्री वीडियो, PureVideo, Timelapse, Bullet Time, Loop Recording, Road Mode और TimeShift जैसे वीडियो मोड्स को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़े-ः Vivobook S14 और S14 Flip लॉन्च: Intel प्रोसेसर, टचस्क्रीन के साथ मिलेगा Dolby Atmos सपोर्ट, जानें कीमत
Insta360 X5 की कैमरा क्षमता 72-मेगापिक्सल और 18-मेगापिक्सल फोटो कैप्चर की है। इसमें HDR फोटो, Interval, Starlapse और Burst मोड्स सपोर्टेड हैं। इसके सेंसर Insta360 X4 की तुलना में 144 प्रतिशत बड़े हैं। यह कैमरा दो इमेजिंग चिप्स और एक 5nm एआई चिप का उपयोग करता है, जिससे PureVideo लो-लाइट मोड को सपोर्ट मिलता है। इसमें 6-एक्सिस जाइरोस्कोप भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth 5.2 (लो एनर्जी) और USB 3.0 टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
Insta360 X5 का एक और अनोखा फीचर है इसका रिप्लेसमेंट लेंस किट, जिससे यूजर्स जरूरत पड़ने पर लेंस बदल सकते हैं। इसमें चार माइक्रोफोन्स के साथ स्टील मेश भी है, जो हवा की आवाज को कम करता है। इसका मैग्नेटिक माउंटिंग सिस्टम यूज़र्स को एक्सेसरीज़ जल्दी से स्वैप करने की सुविधा देता है।
ये भी पढ़े-ः 7,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Oppo K12s लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
इसमें 2,400mAh की बैटरी है, जिसे 20 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि Endurance Mode में 5.7K/24fps पर यह कैमरा 185 मिनट तक रिकॉर्डिंग कर सकता है, जबकि 8K/30fps पर यह समय घटकर 88 मिनट रह जाता है। इसे IP68 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है, और यह 49 फीट (15 मीटर) गहराई तक वॉटरप्रूफ है।