Logo
Iphone 14 Available With Huge Discount: आईफोन 14 को खरीदने का यह सबसे सही समय हो सका है, क्योंकि इसे इस दौरान फ्लिपकार्ट पर अब तक की सबसे बड़ी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। यहां ऑफर्स की पूरी जानकारी है।

Iphone 14 Available With Huge Discount: फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग अपग्रेड सेल में आईफोन 14 को अब तक की सबसे बड़ी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इस दौरान Apple iPhone 14 का 128GB वेरिएंट 12,901 रुपए की भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्टेट है। इस बंपर डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 69,900 रुपए से घटकर 56,999 रुपए हो गई है। इतना ही नहीं डिवाइस को खरीदने के लिए EMI का भी ऑप्शन उपलब्ध है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट की ओर से आईफोन 14 पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आइए आईफोन 14 पर मिल रहे ऑफर्स और इसके खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Iphone 14 को खरीदने का सही समय
आईफोन 14 कुल तीन वेरिएंट- 128 GB, 256 GB, 512 GB और पांच कलर ऑप्शनः (PRODUCT)RED, Blue, Midnight, Purple, Starlight, Yellow में आता है। लेकिन यहां हम आईफोन 14 के 128GB वेरिएंट के बारे में बता रहे हैं। यह इस दौरान फ्लिपकार्ट पर 12901 रुपए की फ्लैट डिस्काउंट के बाद 56,999 रुपए में मिल रहा है। हालांकि, इसका Midnight कलर वाला वेरिएंट 57,499 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा, Flipkart Axis Bank Card पर 5% कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है। जहां तक बात ईएमआई की है तो आप आईफोन 14 को 2,022 रुपए प्रति महीने की EMI पर खरीद सकते हैं।

Iphone 14
Iphone 14 Price In India

ऑफर्स यहीं खत्म नहीं होता है, आईफोन 14 के 128GB वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट 48,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। हालांकि, आपको ये पता होना चाहिए एक्सचेंज बोनस पुराने डिवाइस की कंडीशन, एरिया और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करती है। इसलिए फोन को खरीदने से पहले एक बार फ्लिपकार्ट की साइट पर जाकर ऑफर की पूरी जानकारी जरूर ले लें। अब, आइए Iphone 14 के खासियतों पर एक नजर डाल लेते हैं।

यह भी पढ़ेंः 20 हजार कम हो गई Apple Watch Series 8 की कीमत, झटपट यहां से करें ऑर्डर

ऐसे हैं Iphone 14 के स्पेसिफिकेशन
आईफोन 14 में A15 Bionic Chip, 6 Core Processor Processor और 6.1 inch की Super Retina XDR Display है, जिसका मतलब है कि यह डिवाइस परफॉर्मेंस के साथ-साथ हाई क्वालिटी में वीडियो देख सकते हैं। कैमरे के मोर्चे पर, आईफोन 12 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप (12MP + 12MP) और सेल्फी के लिए फ्रंट में भी 12MP का कैमरा है।

5379487