Flipkart Big Saving Days Sale: क्या आप आईफोन लेने का सोच रहे हैं? तो यह वक्त एकदम सही है। दरअसल, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की साइट पर चल रही बिग सेविंग डेज सेल में Apple के iPhone 15 और Phone 15 Plus स्मार्टफोन इन दिनों भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। इच्छुक खरीदार अब पिछले साल के iPhone मॉडल्स पर 15,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। यहां हम इन दोनों फोन पर मिलने वाे डिस्काउंट प्राइस के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

iPhone 15 पर डिस्काउंट और प्रमुख फीचर्स
Apple के iPhone 15 की कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 69,900 रुपये है। यह वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 58,499 रुपये में उपलब्ध है। खरीदार अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके iPhone 15 पर 35,750 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः- Flipkart BSD sale शुरू: बंपर छूट के साथ खरीदें iPhones से लेकर Samsung-मोटो के फोन; फिर नहीं मिलेगा मौका  

iPhone 15 के फीचर्स:

  • 6.1-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले
  • एल्युमिनियम चेसिस
  • Apple का A16 Bionic चिपसेट
  • iOS ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा (पीछे)
  • 12MP TrueDepth कैमरा (सामने)
  • Bluetooth 5.3, Wi-Fi 6 और NFC का सपोर्ट

iPhone 15 Plus पर डिस्काउंट और प्रमुख फीचर्स
दूसरी तरफ, iPhone 15 Plus की शुरुआत 128GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये से होती है। मौजूदा ऑफर के तहत, 128GB वेरिएंट अब 63,999 रुपये में उपलब्ध है, जो 15,901 रुपये की छूट है। वहीं, 256GB वेरिएंट की कीमत 73,999 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 93,999 रुपये है, जो क्रमशः 15,901 रुपये की छूट पर उपलब्ध हैं। ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके iPhone 15 Plus पर 41,150 रुपये तक का अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।

ये भी पढ़ेः- Realme GT 6T की कीमत धड़ाम: Amazon से 10 हजार की भारी छूट के साथ खऱीदने का सुनहरा मौका; तुरंत करें ऑर्डर

iPhone 15 Plus के फीचर्स:

  • 6.7-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले
  • एल्युमिनियम चेसिस
  • Apple का A16 Bionic चिपसेट
  • 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा (पीछे)
  • 12MP TrueDepth कैमरा (सामने)