iPhone 15 Price Drop: Apple अगले महीने यानी सितंबर, 2024 में iPhone 16 Series लॉन्च करने वाली है। इस बीच फ्लिपकार्ट पर पुराना मॉडल- iPhone 15 की कीमत बेहद कम हो गई है। ई कॉमर्स फ्लेटफॉर्म पर आईफोन 15 का 128 जीबी वेरिएंट पूरे ₹11901 छूट की छूट के बाद 65,999 रुपए में मिल रहा है। जबकि, इसकी MRP ₹79,600 है।
इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट iPhone 15 128GB को खरीदने के लिए ₹2,321/month का EMI ऑप्शन भी दे रहा है। ऐसे में अगर आप एक मुश्त पैसे देकर आईफोन 15 को खरीदने में सक्षम हैं, तो आप ईएमआई ऑप्शन का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, पुराने फोन डिवाइस एक्सचेंज पर ₹39,600 तक का डिस्काउंट मिल सकात है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर कंपनी की पॉलिसी, एरिया और पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है। इसिलए डिवाइस ऑर्डर करने से पहले एक बार Flipkart की साइट पर ऑफर्स के बारे में पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
iPhone 15 के फीचर्स
Apple iPhone 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो आपको बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है। कैमरे की बता करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP + 12MP का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें: Motorola Razr 50 Flip फोन भारत में 9 सितंबर को होगा लॉन्च, जानिए खासियत
पावरफुल A16 बायोनिक चिप
आईफोन 15 में Apple का एडवांस A16 बायोनिक चिप लगा हुआ है, जो 6 कोर प्रोसेसर के साथ आता है। यह प्रोसेसर न केवल फोन की स्पीड को बढ़ाता है, बल्कि बैटरी की खपत को भी कंट्रोल करता है, जिससे आपको बेहतरीन बैटरी बैकअप की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस फोन का 128GB स्टोरेज आपको पर्याप्त स्टोरेज स्पेस देता है, ताकि आप अपने पसंदीदा ऐप्स, गेम्स, और मीडिया फाइल्स को आसानी से स्टोर कर सकें।