लीक में खुलासा: iPhone 16  लाइनअप को मिलेगा दो नया कलर, देखते ही हो जाएंगे फिदा

iPhone 16 Series
X
iPhone 16 Series सितंबर हो सकती है लॉन्च!
iPhone 16 Lineup come in Two New Colours: कहा जा रहा है कि आगामी आईफोन 16 लाइनअप को दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस को सितंबर 2024 में पेश किए जाने की उम्मीद है।

iPhone 16 Lineup come in Two New Colours: आईफोन 16 सीरीज को सितंबर में चार वेरिएंट्स के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। इस लाइनअप में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स जैसे मॉडल शामिल हो सकते हैं। जैसे-जैसे लॉन्चिंग करीब आ रही है वैसे-वैसे सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स लीक के जरिए सामने आने शुरू हो गए हैं। अब, एक लेटेस्ट लीक में इसके कलर ऑप्शन का खुलासा किया गया है। कहा गया है कि आईफोन 16 लाइनअप को दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है और एप्पल कुछ मौजूदा शेड को नए ऑप्शन से बदल सकता है।

एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ (Ming-Chi Kuo) के अनुसार, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो मैक्स ब्लैक, व्हाइट या सिल्वर, ग्रे, और पिंक कलर में उपलब्ध होंगे। कहा जा रहा है कि नया पिंक कलर आईफोन 15 प्रो के ब्लू टाइटेनियम कलर की जगह लेगा। बता दें, वर्तमान में आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, और ब्लू टाइटेनियम कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

Kuo के मुताबिक, iPhone 16 (बेस मॉडल) और iPhone 16 Plus को ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, पिंक और कलर में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मतलब है कि आईफोन 15 का येलो कलर एक व्हाइट कलर में बदल जाएगा। वर्तमान में आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक, और येलो कलर में उपलब्ध हैं। एक लीक में ये भी कहा गया था कि आईफोन 16 मॉडल को पर्पल कलर ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा, लेकिन Kuo ने इस कलर का जिक्र नहीं किया है।

iPhone 16 Series: संभावित स्पेसिफिकेशन
लॉन्च से पहले आईफोन 16 सीरीज की हर तरफ चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि वेनिला मॉडल में TSMC के 3 नैनोमीटर प्रोसेस पर आधारित A18 बायोनिक चिप से संचालित हो सकता है, जबकि आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स A18 Pro चिप से लैस हो सकता है।

आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स में एक बड़ा 6.9 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। वेनिला आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में पुराने मॉडल के समान 6.1 इंच और 6.7 इंच स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में, हमारे पास आईफोन 16 लाइनअप के बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं है। लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story