Logo
iPhone 16 Pre-Booking start: आईफोन 16 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी नए आईफोन पर कई बंपर ऑफर भी दे रही है। यहां हम फोन पर मिल रहे ऑफ़र और डिस्काउंट के बारें में बता रहे हैं। 

iPhone 16 Pre-Booking start: कैलिफोर्निया की टेक कंपनी एप्पल ने सोमवार 9 सिंतबर को अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iPhone 16 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में चार मॉडल- Phone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। भारत में अब ये लेटेस्ट आईफोन की प्री- बुकिंग शुक्रवार 13 सितंबर, 2024 को शाम 5:30 बजे से शुरू हो गई है। यूजर्स को नया आईफोन 20 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी अपनी नई आईफोन 16 सीरीज पर कई बंपर ऑफर भी दे रही है। यहां हम नए आईफोन की प्री-बुकिंग पर मिल रहे ऑफ़र और डिस्काउंट के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। 

iPhone 16 Series: प्री-ऑर्डर ऑफ़र क्या हैं?
iPhone 16 Series को ग्राहक अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक सहित चुनिंदा बैंकों कार्ड के उपयोग से खरीदने 5,000 रुपये का तत्काल कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं, Apple तीन और छह महीने की बिना ब्याज वाली समान मासिक किस्त (नो-कॉस्ट EMI) का ऑप्शन भी दे रहा है। Apple ने कहा कि पुराने iPhone मॉडल को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 67,500 रुपये तक की छूट मिलेगी, जिसे नए डिवाइस के लिए एडजस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, Apple नए iPhone के साथ बिना किसी अतिरिक्त कीमत के Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। 

iPhone 16
iPhone 16

नए आईफोन सीरीज कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट,एप्पल पार्टनर स्टोर्स और टाटा की क्रोमा और विजय सेल्स सहित चुनिंदा रिटेल चेन और Flipkart और Amazon पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इच्छुक ग्राहक इन प्लटेफॉर्म के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से फोन की बुकिंग कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ेः- Apple Watch Ultra 2 लॉन्च: 36 घंटे की बैटरी के साथ मिलेंगे कई एडवांस फीचर; जानें भारत में कितनी है कीमत

iPhone 16: भारत में कीमत

  • 128GB स्टोरेज: 79,900 रुपये
  • 256GB स्टोरेज: 89,900 रुपये
  • 512GB स्टोरेज: 109,900 रुपये

iPhone 16 Plus: कीमत

  • 128GB स्टोरेज: 89,900 रुपये
  • 256GB स्टोरेज: 99,900 रुपये
  • 512GB स्टोरेज: 119,900 रुपये

iPhone 16 Pro: कीमत

  • 128GB स्टोरेज: 119,900 रुपये
  • 256GB स्टोरेज: 129,900 रुपये
  • 512GB स्टोरेज: 149,900 रुपये
  • 1TB स्टोरेज: 169,900 रुपये
iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro

iPhone 16 Pro Max: कीमत

  • 256GB स्टोरेज: 144,900 रुपये
  • 512GB स्टोरेज: 164,900 रुपये
  • 1TB स्टोरेज: 184,900 रुपये

ये भी पढ़ेः-  एप्पल ने एक साथ 4 गैजेट्स किए लॉन्च, शो स्टीलर रहा आईफोन 16 सीरीज; देखें सभी डिटेल 

iPhone 15 और 14 पर भी मिल रही छूट 
Apple ने पिछले साल के iPhone 15 Pro और Pro Max मॉडल को बंद कर दिया है, जबकि iPhone 15 और iPhone 14 मॉडल की कीमतों में 10,000 रुपये की कटौती की है। कंपनी iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर 4,000 रुपये और iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी दे रही है। iPhone SE मॉडल पर 2,500 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। ये ऑफर अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड पर मान्य हैं।
 

5379487