Logo
iPhone 17 Pro Max: एप्पल अपने iPhone 17 Pro Max के साथ एक बड़ा डिज़ाइन बदलाव लाने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि प्रो मैक्स सबसे अलग डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

iPhone 17 Pro Max: दिग्गज टेक कंपनी एप्पल अपने आगामी iPhone 17 Pro Max के साथ एक बड़ा डिज़ाइन बदलाव लाने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि यह कैमरा टेक्नोलॉजी और विज़ुअल इम्पैक्ट पर एप्पल के नए फोकस की ओर इशारा करता है। एक नई लीक इमेज में डमी यूनिट को एक थर्ड-पार्टी केस में दिखाया गया है, जो अब तक के सबसे अलग दिखने वाले iPhone की झलक देता है।

सबसे बड़ी खासियत: नया कैमरा डिज़ाइन
iPhone 17 Pro Max में पीछे की तरफ का कैमरा सेटअप पूरी तरह से बदला हुआ बताया जा रहा है। जहां पहले iPhones में स्क्वायर मॉड्यूल या अलग-अलग लेंस कटआउट्स होते थे, वहीं इस बार एक चौड़ा कैमरा बार देखने को मिलेगा, जो फोन के ऊपरी हिस्से में फैला होगा।

ये भी पढ़े-ः redmi a5 Vs poco c71: 8 हजार से कम में कौन है असली किंग? जानें किसे खरीदना रहेगा फायदेमंद

यह मॉड्यूल काफी चौड़ा और मोटा बताया जा रहा है, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि अंदर बड़े सेंसर या नया लेंस अरेंजमेंट हो सकता है, जिससे फोटो और वीडियो क्वालिटी में बड़ा सुधार आ सकता है।

लीक इमेज और नए कलर ऑप्शन
यह इमेज X (पहले ट्विटर) यूजर @lusiRoy8 (pipfix) ने शेयर की है, जिसमें डमी यूनिट को iPhone 16 जैसे ब्लू कलर में दिखाया गया है। लेकिन नया कैमरा बम्प और केस का उसका फिटमेंट इस मॉडल को बाकी iPhones से अलग बना देता है।

iPhone 17 लाइनअप में और क्या नया होगा?

  1. iPhone 17 Pro: Pro Max जैसा ही कैमरा डिज़ाइन
  2. iPhone 17 Air: नया मॉडल जो iPhone 16 Plus को रिप्लेस कर सकता है। इसमें सिर्फ एक कैमरा होगा, लेकिन वही चौड़ा कैमरा बार डिज़ाइन होगा। इसे अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है।
  3. iPhone 17 (स्टैंडर्ड): इसमें पुराना डुअल-कैमरा सेटअप रहेगा, जैसा iPhone 16 में था।

ये भी पढ़े-ः Vi लाया जबरदस्त प्लान: वीकेंड रोलओवर के साथ मिलेगा 12AM से 6AM तक फ्री अनलिमिटेड डेटा, जानें कैसे

कैमरा और वीडियो फीचर्स
iPhone 17 Pro Max में तीनों रियर कैमरे- वाइड, अल्ट्रा-वाइड, और टेलीफोटो (Tetraprism) — 48MP के हो सकते हैं। यह पहली बार होगा जब तीनों लेंस एक ही रेजोल्यूशन के होंगे। साथ ही, यह 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट कर सकता है, जो iPhone के लिए एक और नया कदम होगा।

5379487