Logo
iPhone 17 Series की चर्चा तेज हो गई है। इस लाइनअप में कुल चार- iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air मॉडल शामिल होंगे।

iPhone 17 Series: नए साल की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। इस बीच Apple के iPhone 17 सीरीज की भी चर्चा होने लगी।उम्मीद है कि यह सीरीज सितंबर 2025 में लॉन्च होगी, जिसमें चार मॉडल- iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल होंगे। आइए इन मॉडल्स के बारे में अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

iPhone 17 Air सबसे महंगा मॉडल
आईफोन 17 Air इस सीरीज का सबसे चर्चित मॉडल हो सकता है। लीक के अनुसार, इसका डिजाइन बिल्कुल नया होगा और यह केवल 6.25mm पतला हो सकता है, जो इसे एप्पल का अब तक का सबसे पतला iPhone बनाएगा। इसमें टाइटेनियम-एल्युमीनियम फ्रेम और सेंट्रल-प्लेस्ड 48MP का सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी के लिए एक कस्टम चिप भी भी हो सकती है। खास बात यह है कि iPhone 17 Air सीरीज का सबसे महंगा मॉडल हो सकता है, जो Pro Max को भी पीछे छोड़ देगा।

iPhone 17 Pro के डिजाइन में होगा बदलाव
iPhone 17 Pro के डिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें पीछे की ओर कैमरों की हॉरिजॉन्टल लेआउट होगी, जो iPhone 11 Pro के बाद से जारी ट्रायंगल कैमरा सेटअप से अलग होगा। बैक पैनल एल्युमीनियम और ग्लास से बना हो सकता है, जो इसे ज्यादा टिकाऊ बनाएगा और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इस मॉडल में A19 Pro चिप का उपयोग किया जा सकता है और 12GB तक रैम दी जा सकती है, जो फास्ट परफॉर्मेंस और बेहतर मल्टीटास्किंग प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 फोन 16 दिसंबर को होगा लॉन्च, दमदार स्पीकर के साथ मिलेगी 6500mAh बैटरी

iPhone 17
स्टैंडर्ड iPhone 17 संभवतः बंद किए गए “Plus” मॉडल की जगह लेगा। इसमें 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले हो सकता है। इसके साथ, 120Hz ProMotion डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो अब तक केवल Pro मॉडल्स में ही मिलता था। इसमें A19 चिपसेट का उपयोग होगा, जो हाई स्पीड और एफिशिएंसी प्रदान करेगा।

कैमरा और डिस्प्ले में बड़े सुधार
iPhone 17 सीरीज के कैमरा सेटअप में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। Pro Max मॉडल में 48MP के तीन लेंस हो सकते हैं, जबकि Air मॉडल में मेकैनिकल अपर्चर दिया जा सकता है, जो यूजर्स को डेप्थ ऑफ फील्ड को मैन्युअली एडजस्ट करने की सुविधा देगा। सभी मॉडल्स में 120Hz ProMotion डिस्प्ले और स्क्रैच-रेसिस्टेंट, एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग शामिल हो सकती है।

यह भी पढ़ें: iQOO 13 की पहली सेल शुरू, 3 हजार की छूट के साथ खरीदें

iPhone 17 Series की भारत में संभावित लॉन्च डेट और कीमत
एप्पल हर साल की तरह इस वर्ष भी अपनी नई आईफोन सीरीज (iPhone 17 Series) को सितंबर में लॉन्च कर सकता है। भारत में स्टैंडर्ड iPhone 17 की कीमत लगभग 80,000 रुपए से शुरू हो सकती है, जबकि Pro मॉडल्स 1,20,000 रुपए से शुरू हो सकते हैं। iPhone 17 Air, अपने शानदार डिजाइन और एडवांस फीचर्स से यूजर्स को आकर्षित करेगा।

5379487