iQOO 13 Bumper Discount in First Sale: आईक्यू ने अपना नवीनतम स्मार्टफोन iQOO 13 को हाल ही में भारतीय मार्केट में पेश किया है। अब आखिरकार इस की फोन देश में आज यानी 11 दिसंबर, बुधवार ले पहली सेल शुरू हो गई है। यह फोन दोपहर 12 बजे से Amazon, iQOO ई-स्टोर और Vivo एक्सक्लूसिव स्टोर पर खरीद के लिए उपलब्ध है।
दमदार स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आने वाला इस हैंडसेट को यूजर्स पहली सेल में 3 हजार रुपए तक की बचत के साथ खरीद सकते हैं। यहां हम फोन का ऑफर प्राइस और अन्य सभी जरूरी डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...
iQOO 13: भारत में कीमत और ऑफ़र
iQOO 13 को भारत में 2 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन के 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपए है और 16GB+512GB वैरिएंट को 59,999 रुपए की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। फोन की पहली सेल के तहत, यूजर्स यदि इस फोन को ICICI Bank और HDFC बैंक के कार्ड से इसकी खरीदारी करते है, तो उन्हें 3000 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट मिल जाता है। इससे फोन की प्रभावी कीमत 51,999 रुपए रह जाएगी। वहीं यह ऑफर डिस्काउंट फोन के टॉप एंड कॉन्फिगरेशन पर भी लागू होती है।
फोन में दो कलर ऑप्शन मिलते है। इसमें लीजेंड और नार्डो ग्रे कलर शामिल है। इच्छुक ग्राहक फोन को वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, iQOO के ई-स्टोर, Amazon.in और अन्य मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ेः- Realme 14 Pro की भारत में जल्द लॉन्चिंग: कंपनी ने Note 14 सीरीज़ से बेहतर कैमरा का किया दावा; देखें डिटेल
iQOO 13: खरीदने के 4 प्रमुख कारण
- प्रोसेसरः- iQOO 13 में एक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है, जो 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज प्रदान करता है। दिलचस्प बात यह है कि नवंबर में लॉन्च हुए Realme GT 7 Pro के बाद यह चिपसेट वाला भारत का दूसरा स्मार्टफोन है। नवीनतम क्वालकॉम चिपसेट से पता चलता है कि iQOO 13 पर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
- डिस्प्लेः- iQOO 13 में 6.82-इंच 2K (1440 x 3168 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स की सामान्य ब्राइटनेस और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले का फ्लैट डिज़ाइन यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाता है, जिससे यह गेमिंग और वीडियो देखने के लिए आदर्श बन जाता है। फोन में रिफ्लेक्शन या आकस्मिक स्पर्श की कोई समस्या नहीं होती है। इसके अतिरिक्त, स्मार्टफोन का 300Hz टच सैंपलिंग रेट इसके गेमिंग परफॉर्मेंस को और बढ़ाता है। इसने एक नया बेंचमार्क भी स्थापित किया क्योंकि इसमें दुनिया की पहली Q10 2K 144Hz अल्ट्रा आईकेयर डिस्प्ले है।
- कैमराः- iQOO 13 में एक प्रभावशाली कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो शार्प और जीवंत तस्वीरें देता है। हमने कुछ शेयर किए हैं, जैसा कि हमारे पहले इंप्रेशन में दिखाया गया है। इसमें विस्तृत परिदृश्यों के लिए 50-मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और स्पष्ट, दोषरहित क्लोज़-अप के लिए 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस है। डिवाइस मल्टीपर्पस वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट करता है, जो सभी लेंसों में 24fps पर 8K और 60fps पर 4K प्रदान करता है। यह iQOO 12 की तुलना में एक महत्वपूर्ण सुधार है, जिसमें एक अच्छा कैमरा होने के बावजूद, फ्रंट-कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080p तक सीमित था।
- बैटरीः- स्नैपड्रैगन 8 एलीट जैसे इतने डिमांडिंग प्रोसेसर के साथ, फोन को पर्याप्त बैटरी लाइफ की आवश्यकता होती है। और iQOO इसे एक पायदान ऊपर ले जाता है। iQOO 13 में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी है। हमारी शुरुआती समीक्षा के अनुसार, हमने iQOO 13 पर फ़ास्ट चार्जिंग देखी। डिवाइस को 37 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में केवल 22 मिनट लगे।
iQOO 13: इसे न खरीदने की सिर्फ 1 वजह
अपने पिछले iQOO 12 के विपरीत, iQOO 13 में पेरिस्कोप लेंस नहीं है, जो इसके ऑप्टिकल ज़ूम को 2x तक सीमित करता है। iQOO ने बताया कि पेरिस्कोप लेंस को हटाने का निर्णय iQOO 13 की कीमत को प्रतिस्पर्धी और किफ़ायती बनाए रखने के लिए किया गया था।
हालाँकि फ़ोन में कुछ खामियाँ हैं, लेकिन इस कीमत सेगमेंट में iQOO 13 एक बेहतरीन फ़ोन है। इसमें एक शानदार डिस्प्ले और डिज़ाइन है, एक शक्तिशाली प्रोसेसर है जो एक बड़ी 6,000mAh की बैटरी द्वारा सपोर्टेड है। साथ ही इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। स्पेक्स के आधार पर, iQOO 13 वास्तव में एक फ्लैगशिप डिवाइस है।