Logo
iQOO 13 Launch in india: आईक्यू ने आखिरकार अपना नया फोन iQOO 13 को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में IP69 रेटिंग और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है।

iQOO 13 Launch in india: आईक्यू ने भारत में अपना किलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 को आज यानी 3 दिसंबर को लॉन्च कर दिया है। यह लेटेस्ट हैंडसेट अल्ट्रा फास्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जो यूजर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस को वादा करता है। साथ ही फोन में IP69 सर्टिफाइड रेटिंग मिलती है।

यह फोन रियलमी के न्यूली लॉन्च फोन Realme GT 7 Pro के साथ बाजार में कड़ा मुकाबला करेगा, क्योंकि यह फोन भी स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। यहां हम इस लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेक्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

iQOO 13 कितनी है कीमत? 
आईक्यू ने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारत में 2 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया है। फोन के 12GB RAM+256GB इंटरनल स्टोरेज  वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 54,999 रुपए है। वहीं, 16GB RAM+512GB वाले मॉडल को 59,999 रुपए की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। खास बात है कि फोन पर स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत भारी सारें डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। जो इस प्रकार है- 

ये भी पढ़ेः- Huawei Mate X6: चीन के बाद ग्लोबल मार्केट में धमाल मचाने को तैयार, इस दिन होगी धमाकेदार एंट्री

iQOO 13 के एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर्स 

  • 12 महीने की एक्सटेंड वारंटी 
  • 2099 रुपए की कीमत वाले iQOO TWS 1e फ्री (प्री-बुकिंग) पर 
  • बैकं डिस्काउंट- HDFC और ICICI बैंक से खरीद पर 3000 का डिस्काउंट और वीवो/ आईक्यू के डिवाइस पर 5000 हजार का एक्सचेंज बोनस। साथ ही वीवो/ आईक्यू के अलावा अन्य दूसरे फोन पर 3000 का एक्सचेंज ऑफर । 
iQOO 13 Launch in india
iQOO 13 Launch in india

यह दो रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा, जिनमें लीजेंड और नार्डो ग्रे कलर ऑप्शन शामिल है। इसके अतिरिक्त, iQOO 13 भारत में 5 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा, जिसे यूजर्स सिर्फ 999 रुपए की कीमत पर प्री-बुक कर सकते हैं। इसकी पहली बिक्री 11 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, iQOO ई-स्टोर और Amazon.in पर होगी। iQOO 13 वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य मेनलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।  

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
कंपनी के मुताबिक, iQOO 13 अब तक का सबसे तेज स्मार्टफोन है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है, जो गेमिंग परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 के साथ आता है। गेमिंग के शौकीनों के लिए, फोन बेहतर विजुअल के लिए 2K गेम सुपर रेजोल्यूशन, स्मूथ गेमप्ले के लिए 144 fps फ्रेम इंटरपोलेशन और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए कई तरह के ऑप्टिमाइजेशन ऑफर करता है।

iQOO 13 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 2K AMOLED डिस्प्ले और डायनेमिक रिफ्रेश रेट एडजस्टमेंट के लिए LTPO तकनीक है। यह 1800nits की HBM ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भारी इस्तेमाल के दौरान डिवाइस को ठंडा रखेगा।

ये भी पढ़ेः- आ गया Lenovo का पावरफुल Laptop: गेमिंग और वीडियो एडिटिंग के समय नहीं होगा लैग, कीमत इतनी

मात्र 30 मिनट हो जाएगा फुल चार्ज 
फोटोग्राफी के मामले में, iQOO 13 ट्रिपल कैमरा सिस्टम, 50-मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। भारतीय वेरिएंट 6,000mAh की बैटरी से लैस है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिर्फ 30 मिनट में 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Monster Halo लाइट इफेक्ट से बढ़ेगा यूजर एक्सपीरियंस 
डिज़ाइन में कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एक विशिष्ट "मॉन्स्टर हेलो (Monster Halo)" लाइट इफ़ेक्ट है, जो कॉल, मैसेज और चार्जिंग के लिए नोटिफिकेशन इंडिकेटर के रूप में काम करता है। यह 72 लाइट कॉम्बिनेशन के साथ गेमिंग के दौरान भी काम करता है। जैसा कि ऊपर बताया है कि यह फोन दो कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसके अतिरिक्त, iQOO 13 धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP69 रेटेड है। FunTouchOS 15 के साथ Android 15 पर चलने वाले इस डिवाइस को चार Android अपडेट और पाँच साल के सुरक्षा पैच प्राप्त होंगे।

5379487