iQOO 13 Launch Date In India: आइकू अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 को भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च करेगा। यह स्मार्टफोन भारत में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला दूसरा डिवाइस होगा, इससे पहले 26 नवंबर को Realme GT 7 Pro लॉन्च किया जाएगा। iQOO ने इस फोन के खास एडिशन में BMW की त्रिकोणीय कलर पैटर्न डिज़ाइन का भी ऐलान किया है, जिसे Legend Edition के नाम से जाना जाएगा।
iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन्स
इस आगामी स्मार्टफोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही, फोन में गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Q2 चिप के साथ 144 fps का फ्रेम इंटरपोलेशन भी शामिल है। फोन का 2K 144Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले यूजर्स को बेहद स्मूद और रेस्पॉन्सिव अनुभव देगा।
#iQOO in a premium partnership with @BMWMotorsport brings to you the all-new #iQOO13 Legend Edition featuring tricolor patterns that embodies the ultimate pursuit of performance and control. Launching on 3rd Dec exclusively at @amazonIN and https://t.co/bXttwlZo3N!
— iQOO India (@IqooInd) November 9, 2024
Know More -… pic.twitter.com/bDeEl9qkND
कैमरा के मोर्चे पर, iQOO 13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा Sony IMX921 सेंसर के साथ आता है, जो 1/1.49 इंच साइज का है। इसके साथ ही, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है। कैमरा के आसपास का हल्का "हेलो लाइट" गेमिंग सीन के प्रभाव के अनुसार एडाप्ट होता है, जिससे गेमिंग अनुभव और रोचक हो जाता है।
इसके अलावा, यह स्मार्टफोन 6150mAh की 3rd Gen की सिलिकॉन कार्बन बैटरी से लैस होगा, जो लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित करती है। इसके साथ ही, इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग सुविधा होगी, जो फोन को सिर्फ 30 मिनट में 100% तक चार्ज कर सकती है।
लॉन्च के बाद यहां से खरीद सकेंगे
iQOO 13 लॉन्च के बाद iQOO की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।