Logo
iQOO Z9 Lite 5G Launch Price In India: आइकू ने बड़ा कमाल करते हुए अपने सस्ते 5G फोन Z9 को भारत में लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन शानदार 50MP कैमरा के साथ आता है। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।

iQOO Z9 Lite 5G Launch Price In India: वीवो का सब-ब्रांड iQOO ने भारत में Z9 5G Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन है, जिसे 10 हजार रुपए से कम भी खरीदा जा सकेगा। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56-इंच की HD+ LCD स्क्रीन, नॉच के अंदर 8MP का कैमरा, 6GB तक रैम के साथ डाइमेंशन 6300 SoC और 6GB वर्चुअल RAM के साथ और भी बहुत कुछ है। आइए कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

iQOO Z9 Lite 5G की भारत में कीमत
कंपनी ने iQOO Z9 Lite 5G को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें बेस- 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए कीमत 10,499 रुपए है। जबकि, टॉप- 6GB + 128GB मॉडल को 11,499 रुपए में लॉन्च किया गया है। लेकिन ICICI/HDFC बैंक CC&DC फुल स्वाइप और CC EMI ट्रांजैक्शन के साथ ग्राहक 500 रुपए का तत्काल डिस्काउंट लाभ उठा सकते हैं। जिसके बाद आइकू जेड 9 लाइट की शुरुआती कीमत घटकर 9,999 रुपए रह जाती है। इसके अलावा, 31 जुलाई तक iQOO.com पर 549 रुपए की कीमत वाले वीवो कलर इयरफोन सिर्फ 399 रुपए में मिलेगा।

iQOO Z9 Lite 5G एक्वा फ्लो और मोचा ब्राउन कलर में आता है। यह 20 जुलाई 2024 से Amazon.in और iQOO इंडिया ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

iQOO Z9 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन
फोन Android 14 पर चलता है। कंपनी ने इसे 2 साल तक Android अपडेट और 3 साल तक सुरक्षा अपडेट देने का वादा की है। इसमें 50 MP + 2 MP का डुअल रियर कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm ऑडियो जैक और 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी भी है। डिवाइस का डायमेंशन 163.63 × 75.58 × 8.53mm (Aqua Flow) / 8.39 cm (Mocha Brown) और वजन 185g है।

इस फोन में सामने की तरफ, 6.56-inch की LCD screen है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ (1612 × 720 pixels) और 90Hz refresh rate है। यह डिस्प्ले 840 nits तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। आइकू जेड 9 लाइट Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm processor द्वारा संचालि है, जिसे Mali-G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है।

5379487