iQOO Neo 10 सीरीज जल्द होगी लॉन्च: मिलेगा 120W चार्जिंग सपोर्ट और 16GB रैम; जानें लीक स्पेसिफिकेशंस

iQOO Neo 10 and Neo 10 Pro
X
iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro मॉडल्स जल्द होंगे लॉन्च।
iQOO जल्द ही अपनी फ्लैगशिप iQOO Neo 10 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। फोन में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 16GB तक की रैम मिलने की उम्मीद है।

iQOO Neo 10 Series Launched Soon: iQOO कथित तौर पर चीनी बाजार के लिए किफायती फ्लैगशिप फोन की iQOO Neo 10 सीरीज पर काम कर रहा है। इस लाइनअप में दो मॉडल- Neo 10 और Neo 10 Pro शामिल होने की उम्मीद है। हाल ही में, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने नियो 10 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन साझा किए। इस लीक से पता चलता है कि यह अपकमिंग फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस हो सकता है। इस बीच अब टिपस्टर ने प्रो वेरिएंट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन साझा करने के लिए एक नया वीबो पोस्ट जारी किया। यहां हम अब फोन के दोनों अपकमिंग मॉडल्स के फीचर्स बता रहे हैं। आइए जाने ...

iQOO Neo 10 Pro के स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
लीक के अनुसार, iQOO Neo 10 Pro में 6.78 इंच का फ्लैट डिस्प्ले होगा। 8T OLED पैनल 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। नियो 10 प्रो में डाइमेंशन 9400 चिपसेट होगा। सबसे टॉप वेरिएंट में 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी।

ये भी पढ़ेः- Realme GT 7 Pro: लड़कियों को दिवाना बनाने आ गया खूबसूरत फोन, कीमत इतनी

लीक में नियो 10 प्रो के फ्रंट कैमरे के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की संभावना है। पीछे की तरफ, इसमें डुअल-कैमरा सिस्टम होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का 1/.56 इंच का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस होगा।

120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पावरफुल बैटरी
नियो 10 प्रो में 6,000mAh या उससे ज़्यादा की बैटरी होगी और यह 120W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। नियो 10 प्रो में सुरक्षा के लिए गुडिक्स द्वारा दिया गया अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। सब-फ्लैगशिप होने के कारण, डिवाइस में मेटल का मिडिल फ्रेम नहीं होगा, बल्कि इसमें प्लास्टिक का फ्रेम होगा।

इसकी तुलना में, iQOO नियो 10 के कुछ डिपार्टमेंट में अलग होने की उम्मीद है। इसमें ऑप्टिकल-टाइप इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC होने की उम्मीद है। जहां तक ​​लॉन्च की बात है, iQOO Neo 10 सीरीज़ के इस महीने के अंत में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story