iQOO Neo 10R Launched Soon: आईक्यू एक पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड हैं, जो अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बजट सेगमेंट से लेकर कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स को लेकर आता है। इसी कड़ी ब्रांड अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने की योजना बना रहा है। इस फोन का नाम iQOO Neo 10R हो सकता है।

हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक हैंडसेट या इसके नाम के लिए अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन टिपस्टर ने आगामी हैंडसेट की रैम और स्टोरेज क़ॉन्फिगरेशन का संकेत दिया है। इसके अलावा अफवाहों का कहना है कि आईक्यू अपने इस लेटेस्ट फोन को हाल ही में चीन में पेश किए गए हैंडसेट iQOO Neo 10 सीरीज़ के स्मार्टफोन का रीब्रांड वर्शन हो सकता है।    

हालांकि आईक्यू फिलहाल अपने नए स्मार्टफोन iQOO 13 की लॉन्चिंग को लेकर बिजी चल रहा है। जिसे कंपनी 3 दिसंबर यानी कल मंगलवार को भारत में लॉन्च करने जा रही है। बता दें, आईक्यू इस फोन को पहले ही अक्टूबर में पेश कर चुका है। यहां हम आगामी हैंडसेट iQOO Neo 10R की लीक डिटेल्स बता रहे हैं। आइए जानें... 

ये भी पढ़ेः- Netflix scam: नेटफ्लिक्स के नाम पर 23 देशों में चल रहा बड़ा स्कैम, फर्जी SMS के जरिए हैकर्स चुरा रहे बैंक डिटेल

iQOO Neo 10R के फीचर्स (एक्सपेक्टेड) 
टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा एक एक्स पोस्ट के अनुसार, iQOO Neo 10R जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। टिपस्टर ने दावा किया कि फोन तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आने की उम्मीद है। इनमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB जैसे कॉन्फिगरेशन शामिल होंगे। हालांकि टिपस्टर ने कथित हैंडसेट के बारे में कोई अन्य डिटेल शेयर नहीं की है और न ही लॉन्च टाइफ्रेम को कोई संकेत दिया है।

ये भी पढ़ेः- Xiaomi लाया Electric Toothbrush: 6 महीनों की लंबी बैटरी, कलर डिस्प्ले के साथ दांतों की पीली परत मिनटों में होगी साफ; जानें कीमत

बता दें, आईक्यू ने अभी तक  "R" सफिक्स  वाला कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। अफवाहों की मानें तो,  iQOO Neo 10R चीनी बाजार में मौजूद iQOO Neo 10 के वेनिला वेरिएंट का रीब्रांडेड वर्शन हो सकता है। इस साल की शुरुआत में, iQOO ने भारत में Neo 9 Pro लॉन्च किया था, जो चीनी बेस iQOO Neo 9 हैंडसेट का रीब्रांडेड वर्शन था।

हालांकि, यह भी संभावना है कि iQOO Neo 10R चीन में iQOO Neo 10 वेरिएंट से अलग स्पेसिफिकेशन वाला एक बिल्कुल नया हैंडसेट हो सकता है। जब तक कथित स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल जाती है, तब तक पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे सभी जानकारी को सिर्फ अफवाह समझें।