iQOO Neo 10R: 32MP सेल्फी कैमरा और ब्लू-व्हाइट डिजाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च; कंपनी ने शेयर की डिटेल 

iQOO Neo 10R set to Launch in india on 11 march with 32Mp selfie camera, know features details
X
iQOO Neo 10R: 32MP सेल्फी कैमरा और ब्लू-व्हाइट डिजाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च; कंपनी ने शेयर की डिटेल।
iQOO Neo 10R: आईक्यू अपना नया फ्लैगशिप फोन iQOO Neo 10R को भारत में 11 मार्च को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा और ब्लू-व्हाइट डिजाइन होगा।

iQOO Neo 10R: आईक्यू अपना नया फ्लैगशिप फोन iQOO Neo 10R को भारत में 11 मार्च को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस बीच कंपनी ने अधिकारिक तौर पर फोन का लैंडिंग पेज iQOO इंडिया और Amazon पर लाइव कर दिया है। साथ ही कंपनी ने एक प्रेस रिलीज भी शेयर की है, जिससे हैंडसेट की मुख्य डिटेल की पुष्टि हो गई है। यहां हम सामने आई सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जाने...

iQOO Neo 10R: स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि iQOO Neo 10R, चीन में जनवरी में लॉन्च हुए Z9 Turbo Endurance Edition का एक रीब्रांडेड वर्शन होगा। Endurance Edition तीन रंगों में आता है – नीला, सफेद, और काला।

Neo 10R को Moonknight Titanium और Raging Blue में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Raging Blue में ब्लू-व्हाइट ड्यूल-टोन फिनिश होगा।

ये भी पढ़े-ः Blaupunkt Atomik OMG स्पीकर लॉन्च: 75W साउंड के साथ मिलेगी 12 घंटे की बैटरी; देखें कीमत

iQOO Neo 10R: कैमरा डिटेल
iQOO इंडिया ने यह भी पुष्टि की है कि Neo 10R का रियर कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल (1/1.953 इंच) का Sony प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। प्राइमरी कैमरा संभवतः Sony LYT-600 सेंसर होगा। Neo 10R में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग का समर्थन करता है।

Neo 10R में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट होगा। यह गेमिंग-फोकस्ड फोन ई-स्पोर्ट्स मोड, स्थिर 90fps गेमिंग एक्सपीरियंस, एक इन-बिल्ट FPS मीटर, 2000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, बायपास चार्जिंग, और 6043mm² वेपर कूलिंग चैंबर जैसी सुविधाओं के साथ आएगा।

ये भी पढ़े-ःPanasonic के 3 धांसू साउंडबार लॉन्च: 600W RMS आउटपुट साउंड के साथ मिलेगा घर में पार्टी जैसा मजा; देखें कीमत

डिवाइस में एक AMOLED पैनल होगा जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 3840Hz PWM डिमिंग, और 4500nits तक की लोकल पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें 6400mAh की विशाल बैटरी होगी जो 7.98mm की पतली चेसिस में समाई होगी और 80W फास्ट चार्जिंग का समर्थन करेगी। इसका एक वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत Rs 30,000 से कम होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story