iQOO Neo 9 Pro Launch Date In India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड आइकू भारतीय बाजार में एक के बाद एक धाकड़ 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने पिछले महीने, भारत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप के साथ iQOO 12 5G फोन का आनावरण किया था। इसके बाद से ही आइकू ने अपने एक और नए 5जी फोन Neo 9 Pro को टीज करना शुरू कर दिया। ब्रांड ने अब आधिकारिक तौर पर इस फोन के भारतीय मॉडल की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी।
iQOO Neo 9 Pro की लॉन्च डेट कंफर्म
आइकू इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (iQOO India Twitter) पर एक लेटेस्ट पोस्टर जारी करते हुए iQOO Neo 9 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। पोस्टर में जिक्र किया गया है कि आइकू नियो 9 प्रो आधिकारिक तौर पर 22 फरवरी को लॉन्च होगा। आपको बता दें कि, आइकू ने 2023 दिसंबर में चीन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और डाइमेंशन 9300 चिपसेट से लैस iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इससे इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं और उम्मीद है कि डिवाइस भारत में भी चीनी मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन के साथ दस्तक देगा।
हालांकि, इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत में लॉन्च होने वाला नियो 9 प्रो चीन में उपलब्ध नियो 9 का रीब्रांडेड वर्जन होगा।
iQOO Neo 9 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन
आइकू के इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। डिवाइस फनटच ओएस 14-आधारित एंड्रॉयड 14 पर चलेगा और इसमें सिक्योरिटी के लिए एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। हुड के तहत, iQOO Neo 9 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट होगा, 12 जीबी तक LPDDR5x रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज से जोड़े जाने की उम्मीद है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,160mAh की पावरफुल बैटरी होगी। अन्य फीचर्स के तौर पर इस फोन में डुअल स्पीकर और एक IR ब्लास्टर होगा।
कैमरे को लेकर संभावना है कि नियो 9 प्रो के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा के साथ रियर पैनल पर OIS-असिस्टेड Sony IMX920 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा।
भारत में iQOO Neo 9 Pro की संभावित कीमत
भारत में, iQOO Neo 9 Pro का मुकाबला वनप्लस 12R (Oneplus 12R Price In India Launch Date) से होने की उम्मीद है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट है। फिलहाल, Neo 9 Pro की कीमत के बारे में कोई लीक नहीं है। लेकिन, संभावना है कि भारत में इसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये (~$482) हो सकती है।