Logo
iQOO Neo 9S Pro Plus: यह स्मार्टफोन OIS के साथ 50MP Sony IMX921 कैमरा, 1TB तक स्टोरेज, 5,500mAh बैटरी के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 34,479 रुपए है, जिसमें 12GB + 256GB वेरिएंट मिलता है।

iQOO Neo 9S Pro Plus: वीवो के सब-ब्रांड आइकू ने चीन में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम iQOO Neo 9s Pro+ है। यह नियो 9 सीरीज का चौथा मॉडल है जिसमें पहले से ही स्टैंडर्ड, प्रो और 9s प्रो वेरिएंट शामिल हैं। नया स्मार्टफोन फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 5500mAh बैटरी, OIS सपोर्ट के साथ 50MP कैमरा और बहुत कुछ है। आइए इस नए डिवाइस की कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन-फीचर्स तक जानते हैं।

iQOO Neo 9S Pro Plus: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
आइकू नियो 9 एस प्रो प्लस का डिजाइन दूसरे नियो 9 सीरीज मॉडल जैसा ही है। इसमें बैक पैनल पर दो कैमरा रिंग के साथ एक फ्लैट फ्रेम है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आइकू के इस स्मार्टफोन में सामने की तरफ 6.78-इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz LTPO रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। स्क्रीन को 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ जोड़ा गया है। यानी आप इस स्क्रीन को टच करके लॉक ओपन कर सकते हैं।

कैमरे के मोर्चे, पर इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX921 मेन सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है। रियर कैमरा 8K वीडियो और 1080p तक स्लो मोशन शूट करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ेंः ROMOSS Dual-line power bank लॉन्च, 10000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 20W आउटपुट

स्मार्टफोन को पावर देने वाला 5,500mAh की बड़ी बैटरी यूनिट है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से, यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम करता है।

iQOO Neo 9S Pro+ में हुड के नीचे एक स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए इसमें iQOO Q1 चिपसेट भी है। गेमिंग सहित अन्य कार्यों के दौरान डिवाइस को गर्म होने से बचाने के लिए 6K VC कूलिंग सिस्टम है। इस फोन में आपको मीटिंग रिकॉर्ड असिस्टेंट, कॉपी राइटिंग, स्क्रीन रिकग्निशन के साथ एआई फीचर्स भी मिलते हैं।

iQOO Neo 9S Pro Plus: क्या है कीमत?
आइकू ने इस नए नियो 9 एस प्रो प्लस को कुल 5 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें बेस- 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,479 रुपए) है। जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,084 रुपए) है। इसके 16GB + 256GB और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 3,299 (लगभग  37,935 रुपए) और CNY 3,699 (लगभग 42,534 रुपए) है। सबसे टॉप-मोस्ट 16GB + 1TB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत CNY 4,099 (लगभग 47,133 रुपए) है। यह फोन बफ ब्लू, स्टार व्हाइट और फाइटिंग ब्लैक जैसे शानदार कलर ऑप्शन में आता है। आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि कंपनी ने इस फोन को वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं कराया है।

5379487