iQOO TWS 1e Earbuds Launch In India: आइकू ने भारत में एक लॉन्च इवेंट में iQOO Z9s और Z9s Pro स्मार्टफोन के साथ अपने पहले iQOO TWS 1e ईयरबड को भी लॉन्च किया। कंपनी ने नए ईयरबड्स को पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी थी। अब इसे भारतीय बजाार में पेश किया गया है। हम पहले ही iQOO Z9s Series के स्मार्टफोन को कवर चुके हैं। यहां हम iQOO TWS 1e Earbud को कवर कर रहे हैं।
iQOO TWS 1e: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
TWS 1e एक आकर्षक डिजाइन और 11mm हाई-रेजोल्यूशन स्पीकर ड्राइवर के साथ आता है। ऑडियो को गोल्डन ईयर एकॉस्टिक्स टीम द्वारा फाइन-ट्यून किया गया है, और इसमें ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डीपएक्स 3.0 स्टीरियो साउंड इफेक्ट भी हैं। ये ईयरबड्स कॉल के दौरान बाहरी शोर को कम करने के लिए AI का उपयोग करते हुए 30dB तक इंटेलिजेंट एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) प्रदान करते हैं।
गेमर्स के लिए भी बेस्ट ऑप्शन
गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए भी भी आइकू के ईयरबड्स एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं। गेमर्स के लिए, मॉन्स्टर साउंड फीचर इमर्सिव साउंड इफेक्ट प्रदान करता है और इसमें 88ms लो-लेटेंसी मोड शामिल है। iQOO TWS 1e 42 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ प्रदान करता है, जिसमें 10 मिनट का फ़ास्ट चार्ज 3 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक प्रदान करता है।
Meet the game-changer in audio—iQOO’s First ever TWS 1e ANC, now available at just ₹1,899*! 🎧 Enjoy monster gaming sound and Active Noise Cancellation. Sale goes live on 23rd Aug on @amazonIN
— iQOO India (@IqooInd) August 21, 2024
Know More - https://t.co/KePQwE9E1i#iQOO #iQOOTWS pic.twitter.com/b68LrtgFbJ
अन्य विशेषताओं में ब्लूटूथ 5.3 के साथ डुअल डिवाइस कनेक्शन, Google फ़ास्ट पेयर, Google असिस्टेंट, वियरिंग डिटेक्शन, फाइंड माई ईयरफोन और म्यूजिक और कॉल के लिए टच कंट्रोल शामिल हैं। ईयरबड्स को पसीने और धूल से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें: Motorola ने मात्र ₹10,999 में लॉन्च किया पावरफुल 5G स्मार्टफोन, कैमरे पर फिदा हो जाएंगी लड़कियां
iQOO TWS 1e: कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने iQOO TWS 1e की कीमत 1,899 रुपए रखी है। यह 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे से Amazon.in पर फ्लेम येलो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।