आइकू अपने हाल ही में लॉन्च किए गए iQOO Z9 5G से आगे बढ़कर इसका एक्सटेंशन करने की तैयारी में है। कंपनी iQOO Z9 Turbo को लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल, यह फोन पिछले iQOO Z9 से बेहतर फीचर्स के साथ आ सकता है। इस मोबाइल को 18 मार्च को मार्केट में उतारा जा सकता है। आइए इस फोन के बारे में आपको बताते हैं। 12 मार्च को कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है। इस फोन के टर्बो मॉडल की बात की जाए तो इस सीरीज में मौजूदा वेनिला मॉडल की तुलना में एडवांस फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है।
एक टिपस्टर के मुताबिक, iQOO अपने नए फोन iQOO Z9 Turbo पर काम कर रहा है। ये मॉडल 1.5K रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है। ये डिवाइस मॉडल नंबर V2352A हो सकता है, जिसमें क्ववालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर और 6,000 mAh की बैटरी भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : चीन में लॉन्च होगा Realme GT Neo 6 SE, Snapdragon 7+Gen 3 और 16GB रैम
iQOO Z9 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस फोन में 6.67 इंच 120 Hz फुल HD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB रैम, 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज और एंड्रॉयड 14 पर आधारित Funtouch OS 14 के साथ जोड़ा गया है।
फोन के कैमरा फीचर्स में डुअल कैमरा दिए गए हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 और 2 MP का डेप्थ शूटर शामिल है। जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है। इस डिवाइस को ब्रश्ड ग्रीन और ग्राफीन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।