iQOO Z10 और Z10x भारत में लॉन्च: 7,300mAh तक बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स, कीमत ₹13,499 से शुरू

iQOO Z10 5G and Z10x 5G Launch: Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने आखिरकार भारत में अपनी Z सीरीज़ के तहत दो धमाकेदार 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में उतारा है। इनमें iQOO Z10 5G और iQOO Z10x 5G शामिल है। ब्रांड ने इन दोनों ही फोन की बैटरी लाइफ़ पर ज़्यादा ध्यान दिया है। iQOO Z10 5G में सबसे बड़ी 7,300mAh की बैटरी उपलब्ध है, जबकि Z10x 5G में भी 6,500mAh की विशाल बैटरी है।
साथ ही इसमें कई अन्य पावरफुल फीचर्स है, जो इन्हें मिड रेंज में एक बेस्ट ऑप्शन बनाता है। आइए अब iQOO Z10 और Z10x की कीमत, बैटरी, प्रोसेसर, कैमरा और AI फीचर्स के बारें में भी डिटेल से जानते हैं।

iQOO Z10 की भारत में कीमत
आईक्यू ने नए iQOO Z10 को भारत में 3 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उतारा है। इसके बेस 8GB RAM/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹21,999 है। वहीं, 8GB RAM/256GB स्टोरेज मॉडल के लिए ₹23,999 और टॉप एंड 12GB RAM/256GB वैरिएंट के लिए ₹25,999 है। खास बात है कि स्पेशल लॉन्चिंग के तहत ग्राहकों को ₹2,000 का तत्काल डिस्काउंट या समान राशि का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इससे इन हैंडसेट की प्रभावी कीमतें क्रमशः ₹19,999, ₹21,999 और ₹23,999 हो जाती हैं।
ये भी पढ़े-ः 12,140mAh बैटरी वाला OPPO Pad 4 Pro लॉन्च: 144Hz डिस्प्ले के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स, देखें कीमत
iQOO Z10x 5G price:
वीवो के सब -ब्रांड आईक्यू ने iQOO Z10x 5G को एक किफायती मॉडल के तौर पर पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹13,499 है। इसमें में आपको 3 स्टोरेज कॉन्फिगरेश ऑप्शन मिल जाते हैं। इसके बेस मॉडल 6GB RAM/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹13,499 है। वहीं , 8GB RAM/128GB स्टोरेज मॉडल के लिए ₹14,999 और 8GB RAM/256GB वैरिएंट के लिए ₹16,499 है। iQOO Z10 के जैसे, लॉन्च ऑफ़र के तहत Z10x 5G की खरीद पर ग्राहकों ₹1,000 का तत्काल बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।
iQOO Z10 specifications
नए iQOO Z10 में 6.77 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस (हाई ब्राइटनेस मोड में 1300 निट्स) है। डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसे टिकाऊपन के लिए MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिलता है और पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP65 सर्टिफिकेशन भी मिलता है।

iQOO का यह नया हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 (Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3) प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे एड्रेनो 720 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह 8/12GB LPDDR4X रैम और 128/256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के मामले में, Z10 Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है। फोन में अब तक के भारतीय स्मार्टफोन में सबसे बड़ी 7,300mAh की बैटरी है, जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़े-ः Moto Pad 60 Pro और Book 60 भारत में 17 अप्रैल को होंगे लॉन्च, जानें क्या होगा खास
ऑप्टिक्स की बात करें तो iQOO Z10 में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी शूटर और पीछे की तरफ 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32MP का शूटर है।
iQOO Z10x 5G specifications:
iQOO Z10x में 6.72 इंच का फुल HD+ IPS LCD पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी ब्राइटनेस 1050 निट्स है। इसमें आजमाया हुआ MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है। इस डिवाइस में 6/8GB LPDDR4x रैम और 128/256GB UFS 3.1 स्टोरेज है।
नए Z10 की तरह ही, Z10x भी Android 15 पर आधारित FuntouchOS 15 पर चलता है, जिसमें 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सुरक्षा पैच का वादा किया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। आगे की तरफ, आपको 8MP का शूटर मिलता है। Z10x में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी भी है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS