iQOO Z10: 7.89mm सुपर स्लिम बॉडी और बाहुबली 7,300mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, Amazon पर लाइव हुआ पोस्टर

iQOO Z10 5G Launched in india on 11 april with super slim body and powerfull 7,300mAh battery,
X
iQOO Z10 भारत में सुपर स्लिम बॉडी और बाहुबली 7,300mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च।
iQOO Z10: iQOO Z10 भारत में लॉन्च करने लिए तैयार है। कंपनी ने अमेजन पर फोन को 7,300mAh बैटरी और सुपर स्लिम बॉडी के साथ टीज किया है।

iQOO Z10 India Launched: iQOO भारत में अपने शक्तिशाली और धमाकेदार फोन iQOO Z10 5g को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने लिए तैयार है। औपचारिक रिलीज से पहले कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक नया टीज़र पोस्ट किया है। इसमें डिवाइस की यूनिक और आकर्षक स्लिम बॉडी डिजाइन और अनोखे कलर ऑप्शन का खुलासा किया गया है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने Amazon पर भी हैंडसेट को टीज़ किया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला फोन है, जिसमें 7,300mAh की दमदार बैटरी होने के बावजूद सुपर स्लिम बॉडी से लैस है।

iQOO Z10 का अमेजन पर टीज़र लाइव
एक नए X पोस्ट में, कंपनी ने खुलासा किया कि iQOO Z10 को देश में ग्लेशियर सिल्वर रंग विकल्प में पेश किया जाएगा। इसकी मोटाई 7.89 मिमी होगी। इस प्रमोशन पोस्टर में वीवो सब-ब्रांड आईक्यू अपने अपकमिंग iQOO Z10 फोन को "7,300mAh बैटरी वाला भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन" होने का दावा कर रहा है। साथ ही कंपनी ने फोन की बाहुबली बैटरी और सुपर स्लिम डिजाइन की पुष्टि अमेजन पर माइक्रोसाइट को लाइव करके की है।

साथ ही पुष्टि की गई है कि लॉन्चिंग के बाद iQOO Z10 बिक्री के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा। लिस्टिंग में फ़ोन को होल पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ दिखाया गया है। इसमें एक राउंडेड रियर कैमरा आइलैंड, OIS सपोर्ट वाले डुअल रियर कैमरे और एक राउंडेड फ़्लैश नजर आ रहे है।

iQOO Z10 के फीचर्स
iQOO Z10 भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। भारत में आने से पहले इसे iQOO Z10 Turbo के साथ चीनी बाज़ार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने की संभावना है। आईक्यू इस फोन को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 SoC के साथ बाजार में उतारेगा। साथ ही फोन में 1.5K रेज़ोल्यूशन वाले OLED डिस्प्ले होने की संभावना है। यह एंड्रॉयड 15-आधारित OriginOS 5 पर चल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story