Logo
iQOO Z10 India launch: आईक्यू का बाहुबलि फोन iQOO Z10 कल लॉन्च होगा। यह फोन विशाल बैटरी, दमदार प्रोसेसर, मजबूत बॉडी, शानदार कैमरा सहित धांसू AI फीचर्स से लैस है।

iQOO Z10 India launch Tomorrow: रियलमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन, Realme Narzo 80 Pro और Realme Narzo 80x को लॉन्च किया है, जो लॉन्च के बाद से ही स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचा रहे हैं। इसी बीच, iQOO भी अपनी नई ताकत के साथ स्मार्टफोन बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। कंपनी कल यानी 11 मार्च को अपना iQOO Z10 और iQOO Z10x लॉन्च करने जा रही है, जो दमदार फीचर्स से लैस हैं।

iQOO का दावा है कि iQOO Z10 सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 7,300mAh की विशाल बैटरी दी गई है। इस बैटरी के साथ, फोन को मात्र 33 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह फोन निश्चित ही Realme Narzo 80 Pro को कड़ी टक्कर देने वाला साबित होगा, खासकर इसके पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ। आइए अब लॉन्चिंग से पहले iQOO Z10 और Z10x की अब सामने आई डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

iQOO Z10 के ये 8 फीचर्स इसे खरीदने पर कर देंगे मजबूर?

1. 7,300mAh बैटरी: iQOO Z10 में 7,300mAh की विशाल बैटरी दी गई है, जो सेगमेंट का पहला फोन है। यह बैटरी सामान्य 5000mAh बैटरी की तुलना में अधिक लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करती है।  

2. 33 मिनट में 50% चार्जिंग: स्मार्टफोन में 90W की सुपर-फास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट है, जो केवल 33 मिनट में 50% बैटरी चार्ज कर सकता है।

3. सबसे पतला और हल्का फोन: फोन में  7,300mAh की विशाल बैटरी के बावजूद इसकी मोटाई एक पेन के आकार जितनी है। इसकी मोटाई केवल 0.789cm और वजन 199 ग्राम है।   

4. दमदार प्रोसेसर- इस फोन में सेग्मेंट का सबसे तेज प्रोसेसर- स्नेपड्रैगन 7s जेन 3 का यूज किया गया है, जो 24GB रैम (12+12 एक्सटेंडेड रैम) और 256 GB रोम के साथ आता है। जिससे काफी डेटा स्टोर किया जा सकता है और मल्टीटास्किंग में कोई समस्या नहीं आती। 

5. फुली लोडेड डिस्प्ले: iQOO Z10 में फुली लोडेड  क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 5000 निट्स की लोकल पीक ब्राइनेस के साथ आती है। इससे बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। साथ ही यह फोन मल्टीग्रेडेड ड्यूरेबिलिटी टेस्ट भी पास कर चुका है, जिससे यह एक पावर-पैक्ड फोन बनता है। 

6. 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप: iQOO Z10 में 50MP सोनी IMX882 OIS कैमरा है। साथ ही इसमें फ्लैश लाइट के साथ दो अन्य कैमरा सेंसर भी हो सकते हैं, जिनकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है।  

7. Android 15: iQOO Z10 फनटच OS पावर्ड वाय Android 15 पर चलता है, जो बेहतर यूजर एक्सपीरियंस और नई फीचर्स के साथ आता है। खास बात है कि इसमें 2 साल का एंड्राॉयइड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है

8. AI फीचर्सः- एक अन्य खासियत ये है कि इस फोन में ढेरों AI फीचर्स मिलने वाले है, जिनमें AI Erase, AI super document, AI Note Assist आदि शामलि है।   

CH Govt
5379487