iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro जल्द होंगे लॉन्च: 7,000mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे कई फीचर्स; देखें डिटेल

iQOO Z10 Turbo and Z10 Turbo Pro Launch Soon with 7000mAH battery
X
iQOO Z10 Turbo and Z10 Turbo Pro Launch Soon with 7000mAH battery
IQOO Z10 Turbo and Z10 Turbo Pro Launched Soon:  iQOO अपना नया फ्लैगशिप हैंडसेट iQOO Z10 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

iQOO Z10 Turbo and Z10 Turbo Pro Launched Soon: iQOO अपना नया फ्लैगशिप हैंडसेट iQOO Z10 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस आगामी iQOO Z10 सीरीज में चार मॉडल्स: Z10x, Z10, Z10 Turbo, और Z10 Turbo Pro होने की उम्मीद है। ब्रांड इन फोन को पिछले साल 2024 में लॉन्च iQOO Z9 सीरीज के उत्ताराधिकारी के तौर पर पेश करेगा। इस बीच, Weibo से एक नए लीक में, टिप्स्टर Digital Chat Station ने Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro के बारे में कुछ प्रमुख जानकारी साझा की है।

iQOO Z10 Turbo / Turbo Pro की एक्सपेक्टेड लॉन्च टाइमलाइन
लॉन्च लीक के अनुसार, दो फोन—एक Dimensity 8400 द्वारा संचालित और दूसरा एक नये Snapdragon 8M8735 (संभवत: Snapdragon 8s Elite के नाम से जाना जाएगा)—अप्रैल में लॉन्च होने की उम्मीद हैं।

ये भी पढ़े-ः Google Messages ला रहा नया फीचर: अब सीधे गूगल मैसेजेस से कर सकेंगे WhatsApp वीडियो कॉल!

दोनों फोन 1.5K LTPS फ्लैट स्क्रीन और एक नया ग्राफिक्स चिप्स के साथ आ सकते हैं। हालांकि टिप्स्टर ने सीधे इन डिवाइसेज़ का नाम नहीं लिया, लेकिन स्पेसिफिकेशन के आधार पर यह माना जा रहा है कि ये iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro हो सकते हैं।

अतिरिक्त जानकारी के अनुसार, इन फोन में पावरफुल बैटरियां हो सकती हैं, जो 7000mAh से 7500mAh के बीच हो सकती हैं। बता दें, पिछले साल लॉन्च Z9 सीरीज में बैटरी की क्षमता 6,000mAh से 6,400mAh के बीच है। तो अगर यह सच है, तो Z10 सीरीज बैटरी लाइफ के मामले में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड हो सकती है। और इन बड़ी बैटरियों के बावजूद, iQOO ने फोन के वजन को कंट्रोल में रखा है।

ये भी पढ़े-ः Tecno Pova 6 5G जल्द होगा लॉन्च: बजट दाम में मिलेगा 108MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले; देखें डिटेल

लीक में यह भी कहा गया है कि Z10 सीरीज के कुछ अन्य मिड-रेंज मॉडल्स 2025 के अंत में लॉन्च हो सकते हैं। इसका मतलब यह हो सकता है कि Z10 Turbo वेरिएंट्स अप्रैल में लॉन्च होंगे, इसके बाद और भी बेसिक मॉडल्स आएंगे।

जहां तक लीक की बात है, उसमें यह भी बताया गया है कि Z10 Turbo में फ्लैट OLED पैनल होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का ड्यूल-कैमरा सिस्टम होगा। डिवाइस में लगभग 7,000mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी और यह 80W या 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story