iQOO का जलवा: धाकड़ Z10 5G के साथ Z10 Turbo एडिशन भी करेगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh बैटरी 

iQOO Z10 Turbo Launch soon with 7000mAh battery , know features and speacification
X
iQOO का जलवा: धाकड़ Z10 5G के साथ Z10 Turbo एडिशन भी करेगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh बैटरी।
iQOO Z10 Turbo: आईक्यू 11 अप्रैल को नए Z10 5G के साथ Z10 Turbo Edition को लॉन्च कर सकता है। फोन में 7000mAh बैटरी है।

iQOO Z10 Turbo: आईक्यू (iQOO) 11 अप्रैल को भारत में अपना नया धाकड़ फोन Z10 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब एक नई लीक के अनुसार, कंपनी जल्द ही एक और मॉडल लॉन्च कर सकती है। टिप्सटर पारस गुगलानी (PassionateGeekz के माध्यम से) के अनुसार, iQOO भारत में Z10 Turbo Edition भी पेश कर सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस डिवाइस का मॉडल नंबर 12408 है और इसे भारत में 8GB या 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। लीक के अनुसार, इसमें 7,000mAh की बैटरी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Z10 Turbo पहले चीन में डेब्यू करेगा, फिर अन्य बाजारों में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़े-ः WhatsApp ला रहा नया Motion photos फीचर: अब यूजर्स शेयर कर सकेंगे हिलती हुई तस्वीरें, जानें कैसे

iQOO Z10 Turbo से क्या उम्मीद करें?
दिलचस्प बात यह है कि पहले की लीक में चीन बाजार के लिए 7,600mAh की बैटरी का संकेत मिला था। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, लीक के अनुसार इसमें 6.78-इंच का फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले होगा, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन मिलेगा। कैमरा के मामले में, डिवाइस में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा, जबकि रियर में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा।

साथ ही हैंडसेट में प्रदर्शन भी प्रभावशाली लग रहा है। फोन में MediaTek का Dimensity 8400 चिपसेट होने की संभावना है। और चार्जिंग भी धीमी नहीं होगी, क्योंकि लीक के अनुसार इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़े-ः Realme लाया दो सस्ते फोन: 50MP AI कैमरा, 5000mAh बैटरी और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी से है लैस; कीमत भी है कम

इसके अतिरिक्त, डिवाइस में एक शॉर्ट-फोकस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और प्लास्टिक मिडल फ्रेम हो सकता है। जबकि iQOO ने अभी तक Turbo मॉडल की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लीक के बढ़ते हुए संकेत इसे जल्द ही पेश किए जाने की संभावना को दर्शाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story