iQOO Z10 Turbo: Realme ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन, Realme Neo 7 लॉन्च किया है जिसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी है। अफवाहें हैं कि iQOO, OnePlus, और Redmi जैसी कंपनियां भी 2025 में 7,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी।

अब, एक नई Weibo पोस्ट में टिप्सटर Digital Chat Station ने एक आने वाला iQOO फोन का जिक्र किया है जिसमें 7,000mAh की बैटरी होगी। यह डिवाइस, जिसे शायद iQOO Z10 Turbo नाम से लॉन्च किया जाएगा। अफवाहे है कि कंपनी इस फोन को बाजार में साल 2025 में पेश कर सकती है। 

ये भी पढ़ेः- WhatsApp लाया 4 नए कॉलिंग फीचर्स: ग्रुप कॉल्स में पार्टिसिपेंट्स को चुनने से लेकर नए वीडियो इफेक्ट्स का उठाएं मजा

iQOO Z10 Turbo की संभावित विशेषताएँ (लीक की गई जानकारी)
लीक के अनुसार, अपकमिंग iQOO Z10 टर्बो स्मार्टफोन में नया Qualcomm SM8735 चिपसेट होगा, जिसे Snapdragon 8s Elite कहा जा सकता है। चूंकि अपकमिंग फोन का पूर्ववर्ती iQOO Z9 Turbo में Snapdragon 8s Gen 3 चिप थी, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि यह नया iQOO फोन, Snapdragon 8s Elite के साथ iQOO Z10 Turbo हो सकता है।

लीक में यह भी बताया गया कि Z10 Turbo में 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले होगा। इसके अलावा, इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा। यह 80W या 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। सबसे खास फीचर इसकी बड़ी 7,000mAh से ज्यादा क्षमता वाली बैटरी है, जो शानदार बैटरी लाइफ का वादा करती है।

ये भी पढ़े-ः Airtel लाया धमाकेदार प्रीपेड प्लान: अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ मिलेगा फ्री Hotstar सब्सक्रिप्शन; जानें कीमत और फायदें

तुलना के लिए, iQOO Z9 Turbo, जो अप्रैल 2024 में लॉन्च हुआ था, उसमें 6.78-इंच का फ्लैट OLED पैनल, 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8s Gen 3 चिप, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 6,000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट था। इसकी कीमत लगभग 1999 युआन (~$275) थी, और Z10 Turbo भी इसी तरह की कीमत पर आ सकता है।

रोचक बात यह है कि टेत ब्रांड Redmi भी Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर वाले Redmi Turbo 4 Pro हैंडसेट पर काम कर रहा है, जो शायद ग्लोबल मार्केट में Poco F7 के नाम से लॉन्च हो सकता है।