iQoo Z9 : आइकू 2024 में अपना दूसरा फोन लॉन्च करने को तैयार है। इससे पहले कंपनी आइकू नियो 9 प्रो को 22 फरवरी के दिन लॉन्च किया था। कंपनी अब अपने नए मोबाइल iQoo Z9 को पेश करने की तैयारी कर रही है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग फोन को टीज किया है। इसके साथ ही कंपनी ने फोन की काफी डिटेल जैसे डिस्प्ले, डिजाइन और चिपसेट बताई है।
कंपनी ने खुलासा किया है कि अपकमिंग फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर पर रन करेगा। कंपनी का दावा करती है कि यह फोन अपनी कैटेगरी में सबसे तेज स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 sensor होगा। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट होगा।
iQOO Z9 में AMOLED display के साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 300 Hz टच सेंपलिंग रेट होगा। यह फीचर गेमर्स को जरूर पसंद आएगा। कंपनी के मुताबिक, इसकी ब्राइटनेस कैपेसिटी 1800 निट्स तक होगी। स्क्रीन सेगमेंट में यह सबसे चमकदार AMOLED डिस्प्ले होगी।
इसे भी पढ़ें : Discount ka Baap: 32,999 वाला Nothing Phone 2 सिर्फ 6 हजार रुपए में; जानिए कैसे मिलेगा बंपर ऑफर का फायदा
फोन में पावर के लिए 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि लंबे तक चलने में सक्षम होगी। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से लैस होगा। कंपनी के मुताबिक, सुनने में इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस होगा। जबकि फोन के कलर और डिजाइन को देखा जाए कि कंपनी ने फोन के ब्रश्ड ग्रीन वेरिएंट की घोषणा की है। वहीं, ऑल ब्लैक ऑप्शन पर भी काम चल रहा है। फोन के बैक में हरे रंग के साथ पानी की बूंदों जैसी मैट फिनिश है। कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल अलॉइनमेंट के साथ दिखाया गया है। iQOO Z9 को अमेज़न एक्सक्लूसिव में पेश किया गया है। डिवाइस के डिज़ाइन में फ्लैट ऐज और फ्लैट डिस्प्ले है। फोन के किनारों पर मेटल फिनिश होने की उम्मीद है। हालांकि कीमत की डिटेल अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन यह iQOO Z7 के जैसी होने की उम्मीद है। उस फोन की कीमत 20,000 रुपए से कम थी। यह फोन नथिंग के नथिंग फोन 2a जैसे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा।