Logo
iQOO Z9 Lite 5G: आइकू 15 जुलाई को भारत में अपने Z9 Lite 5G फोन को लॉन्च करेगा। यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और IP64 रेटिंग के साथ आएगा। यहां जानिए सबकुछ...

iQOO Z9 Lite 5G: वीवो का सब ब्रांड आइकू इन दिनों अपने नए Z9 Lite 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि इस पावरफुल और स्टाइलिश फोन को इसी महीने के आखिर में भारत में पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Amazon के माध्यम से उपलब्ध होगा।

iQOO Z9 Lite 5G: अमेजन पर होगा उपलब्ध
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर iQOO Z9 Lite 5G का एक माइक्रोसाइट भी लाइव है, जो इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा करता है। यह डिवाइस Z9 सीरीज में शामिल होने वाला तीसरा डिवाइस होगा। इससे पहले इस लाइनअप में Z9 5G और Z9x 5G फोन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

iQOO Z9 Lite के स्पेसिफिकेशन
माइक्रोसाइट के अनुसार, iQOO Z9 Lite 5G में 50MP के प्राइमरी सेंसर और 2MP के बोकेह लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें IP64 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग होगी। फोन में आयताकार कैमरा आइलैंड के साथ एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

आइकू का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज होगी। इसी वेरिएंट ने AnTuTu बेंचमार्किंग टेस्ट में 414,564 अंक हासिल किए हैं।

Vivo T3 Lite का रीब्रांडेड वर्जन होगा
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T3 Lite का रीब्रांडेड वर्जन है। वीवो टी 3 लाइट में HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5-इंच डिस्प्ले है। इसमें 15W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी है, जो बेहतरीन बैकअप प्रदान करती है। Vivo T3 Lite के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

iQOO Z9 Lite इस दिन भारत में होगा लॉन्च
यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 15 जुलाई को लॉन्च होगा। हालांकि, ब्रांड ने अभी तक इसकी आधिकारिक कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। कीमत की पुष्टि लॉन्च के दौरान ही किया जाएगा। आपको बता दें कि iQOO Z9x 5G और Z9 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत क्रमशः 12,999 रुपए और 19,999 रुपए है।

5379487