Logo
iQOO Z9 Turbo+: आईक्यू अपना नया फोन iQOO Z9 Turbo+ को सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन में डाइमेंशन 9300+ और 144Hz डिस्प्ले है।

iQOO Z9 Turbo+ launch timeline leaked: साल 2024 की शुरुआत में iQOO ने चीन में iQOO Z9 Turbo का अनावरण किया, जो स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिप से लैस था। रिपोर्ट्स बताती हैं कि ब्रांड चीनी बाज़ार के लिए iQOO Z9 Turbo+ नामक एक नए ज़्यादा पावरफुल फ़ोन पर काम कर रहा है। इस बीच सामने आई एक नई रिपोर्ट में डिवाइस के लॉन्च की टाइमलाइन से पर्दा उठ गया है। यहां हम इस अपकमिंग डिवाइस के फीचर्स बता रहे हैं। 

iQOO Z9 Turbo+ के लॉन्च की टाइमलाइन (अफ़वाह)
MyDrivers की एक रिपोर्ट के अनुसार, iQOO Z9 Turbo+ चीन में सितंबर के मध्य से अंत तक लॉन्च होगा। वर्तमान में, चीन के बाहर के बाज़ारों में डिवाइस की रिलीज़ अस्पष्ट बनी हुई है।

ये भी पढ़ेः September में iPhone 16 ही नहीं, ये मोबाइल फोन भी उड़ाएंगे गर्दा; देखें लिस्ट 

iQOO Z9 Turbo+ स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
रिपोर्ट के अनुसार, iQOO Z9 Turbo+ में 1.5K रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फ्लैट OLED स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट और ऑप्टिकल-टाइप इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसके OriginOS-आधारित Android 14 पर चलने की उम्मीद है।

यह डाइमेंशन 9300 प्लस चिपसेट की विशेषता वाला एक प्रदर्शन-संचालित ऑफ़र होगा। डिवाइस की रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन पर कोई स्पष्टता नहीं है। इसमें 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेः-  iPhone 16 Plus की एक्शन बटन और कई एडवांस फीचर के साथ जल्द होगी एंट्री; लॉन्चिंग से पहले सभी डिटेल आई सामने  

फ्रंट पर, iQOO Z9 Turbo+ में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। डिवाइस के बैक पैनल में OIS-असिस्टेड 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। Z9 सीरीज़ में iQOO Z9 और Z9x जैसे अन्य मॉडल भी शामिल हैं, जो क्रमशः स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 और स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित हैं। इन मॉडलों को इस साल अप्रैल में चीन में Z9 टर्बो के साथ लॉन्च किया गया था।

5379487