iQOO Z9 Turbo का नया लॉन्ग टाइम बैटरी एडिशन जनवरी में होगा लॉन्च, मिलेगी 6400mAh बैटरी

iQOO Z9 Turbo Long Battery Edition Launch Date
X
iQOO Z9 Turbo Long Battery Edition
iQOO Z9 Turbo का लॉन्ग बैटरी एडिशन जनवरी 2025 में लॉन्च होगा। इस नए मॉडल में 6400mAh बैटरी और Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। जानें इसकी खासियतें।

iQOO ने इस साल की शुरुआत में iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने पुष्टि की है कि जनवरी 2025 में इसका नया iQOO Z9 Turbo लॉन्ग बैटरी एडिशन चीन में पेश किया जाएगा। इस आगामी मॉडल में बड़ी बैटरी होगी, जो यूजर्स को शानदार बैकअप प्रदान करेगी।

बैटरी क्षमता में बढ़ोतरी
इस नए वर्जन का डिजाइन पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन इसमें बैटरी क्षमता को 6000mAh से बढ़ाकर 6400mAh किया गया है। फोन में वही स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC होगा, जो इसके पिछले मॉडल में भी था। खास बात यह है कि बैटरी अपग्रेड के बावजूद यह स्मार्टफोन पतला और हल्का रहेगा।

फोन में ‘फ्लाइंग ब्लू’ नाम का नया कलर जोड़ा गया है, जिसमें बैक पैनल पर wavy टेक्सचर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा। iQOO Z9 Turbo लॉन्ग बैटरी वर्जन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू जैसे कलर्स में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro फोन किया लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

iQOO के प्रोडक्ट मैनेजर Xing Cheng ने खुलासा किया है कि यह नया वर्जन कोई अलग प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा बैटरी क्षमता को मूल वजन और मोटाई के साथ बनाए रखना है। इसके अलावा, फोन के फील और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन के अन्य विवरण जल्द सामने आने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story