iQOO Z9x 5G vs realme P1: रियलमी तथा आईक्यू दोनों ही देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। इन दोनों ही ब्रांड के फोन को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। भारतीय बाजार में हाल ही में इन दोनों कंपनियों ने किफायती मॉडल के साथ अपनी नवीनतम सीरीज को लॉन्च किया है। रियलमी ने अपनी नई सीरीज realme P1 5G को और आईक्यू ने iQOO Z9x 5G को बाजार में पेश किया है।
अब यूजर्स इन फोन को लेकर कंफ्यूजन में हैं कि उनके लिए कौन-सा फोन ज्यादा बेहतर रहेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए realme P1 5G और iQOO Z9x 5G का कंपैरिजन लेकर आए हैं। हम बताएंगे कि इन दोनों में कौन सबसे ज्यादा पावरफुल है और आपको किस फोन को खरीदना चाहिए। तो आइए जानते हैं।
iQOO Z9x 5G vs realme P1: डिजाइन
आईक्यू ने अपने नए फोन iQOO Z9x 5G को दो कलर वेरिएंट्स- Tornado Green, Storm Grey में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 7.99 मोटा है और इसका वजन 199 ग्राम है। इसमें डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए Splash proof, IP64 टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।
दूसरी तरफ, realme P1 में एक दिलचस्प मार्बल-प्रेरित डिजाइन है। यह फोन 2 कलर ऑप्शन- Peacock Green, और Phoenix Red में आता है। वहीं इसका वजन 188 grams है। इसमें डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए Splash proof, IP54 फीचर की सुविधा मिलती हैं।
iQOO Z9x 5G vs realme P1: डिस्प्ले
iQOO Z9x में 6.72 इंच की LCD डिस्प्ले है जिसमें FHD+, बेजल लैस डिस्प्ले, 1000 निट ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती हैं। इसमें Capacitive Touchscreen, और Multi-touch की सुविधा मिलती हैं।
वहीं दूसरी ओर realme P1 में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसे FHD+, बेजल लैस डिस्प्ले, 200 निट ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है। इसमें भी आपको Capacitive Touchscreen, और Multi-touch की सुविधा मिलती हैं।
iQOO Z9x 5G vs realme P1: प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
iQOO Z9x को Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट द्वारा पावर सप्लाई किया जाता है, जिसमें Adreno 710 के साथ 4 GB रैम मिलती है। यह फोन Funtouch OS, Android v14 पर रन करता है। वहीं रियलमी पी1 में भी MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का प्रयोग किया गया है। यह Mali-G68 MC4 के साथ 6 GB रैम के साथ आता है। यह फोन Realme UI Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
iQOO Z9x 5G vs realme P1: कैमरा
iQOO Z9x के पास (1.95" sensor size, 0.8µm pixel size) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि realme P1 में (27 mm focal length, 2.76" sensor size, 0.64µm pixel size) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दोनों ही फोनों में अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस के साथ सेटअप है। वहीं आपको सेल्फी के लिए आईक्यू के फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जबकि रियलमी के फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iQOO Z9x 5G vs realme P1: बैटरी और चार्जर
iQOO Z9x में 6000 mAh की बैटरी है, जबकिrealme P1 में 5000mAh की बैटरी मिलती है। चार्जिंग के मामले में, आईक्यू जेड9एक्स 125W वायर्ड और Flash, 44W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि रियलमी का फोन 518 Hours(2G) स्टैंड टाइम के साथ आता है। रियलमी का कहना हैं कि ये फोन Super VOOC, 45W की फास्ट चार्जिंग से फोन को केवल 27 मिनट में 50 % तक चार्ज कर सकता है।
iQOO Z9x 5G vs realme P1: कीमत
रियलमी का realme P1 फोन 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसके 6GB रैम और 128GB रोम वाले मॉडल की कीमत 16,999 रुपए, 8GB रैम और 128GB रोम वाले वेरिएंट की कीमत 16,949 रुपए और 8GB रैम और 256GB रोम वाले मॉडल की कीमत 18,894 रुपए है।
दूसरी तरफ iQOO Z9x फोन भी 3 कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। कंपनी ने इसे 4GB RAM + 128GB रोम, 6GB RAM + 128GB रोम और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में पेश किया है। इसके 4GB RAM वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं इसके 6GB रैम वेरिएंट का प्राइस 14,499 रुपए और 8 जीबी मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है।
iQOO Z9x 5G vs realme P1: किसे खरीदना चाहिए?
दोनों ही 5जी स्मार्टफोन्स में बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, और पावरफुल कैमरा सेटअप है, जो यूजर्स को एक प्रीमियम एक्सपीरियंस प्रदान करता है। हालांकि, हम यहां आपको किसी भी फोन की खरीदारी की सलाह नहीं देते हैं। यह यूजर्स पर निर्भर करता है कि उसकी जरूरत क्या है और वह किस फोन को खरीदे। इसलिए आप अपनी आवश्यकताओं, बजट, और पसंद के आधार पर इनमें से किसी एक फोन का चयन कर सकते हैं।