IRCTC DOWN: भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC आज सुबह से ही ठप हो गई है, जिससे देशभर के यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग दो घंटे से सेवा में रुकावट आई हुई है, और यूजर्स को टिकट बुक करने में दिक्कत हो रही हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मैसेज मिल रहा है कि फिलहाल साइट पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है। जिसके चलते अगले 1 घंटे तक यूजर्स कोई बुकिंग नहीं कर सकेंगे।
इस समस्या के कारण कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इस आउटेज के बारे में शिकायतें कर रहे हैं, और उन्हें वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से बुकिंग करने में समस्या हो रही है। हालांकि, डाउनडिटेक्टर ने भी वेबसाइट के ठप होने की पुष्टि की है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस तकनीकी समस्या को लेकर साइबर अटैक का संदेह भी जता रहे हैं।
क्योंकि आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में 11 बजे के बाद होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह साइबर हमला है या नहीं। हालांकि, अभी तक IRCTC द्वारा आधिकारिक रूप से इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
कब से हो रही यह समस्या?
IRCTC की साइट आज यानी 9 दिसंबर, सोमवार सुबह 10 बजे के पहले से डाउन है और यूजर्स को कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाने पर मेंटेनेंस का मैसेज मिल रहा है। जिसपर रेलवे और आईआरसीटीसी की ओर से अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया है कि आखिर वेबसाइट सुबह से डाउन क्यों है। बता दें, सुबह 10 -11 बजे के बीच तत्काल टिकट बुकिंग होती है। लेकिन वेबसाइट के ठप होने के कारण यूजर्स टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं।
इस दौरान टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे यात्री निराश हैं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा की है, जहां वे IRCTC से शीघ्र समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी ट्रिप्स और यात्रा की योजनाओं में आ रही दिक्कतों को लेकर नाखुशी व्यक्त की है और जमकर शिकायत भी कर रहे हैं।
हालांकि, IRCTC वेबसाइट और एप्लिकेशन पर सेवा में रुकावट आई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह एक सामान्य तकनीकी समस्या है या फिर साइबर अटैक का परिणाम। यात्री सेवा में जल्दी सुधार की उम्मीद कर रहे हैं, और इस मुद्दे पर IRCTC से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।