itel ला रहा A-सीरीज में सस्ता फोन: 6.7 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगा 3 साल तक लैग-फ्री एक्सपीरियंस; देखें डिटेल

itel New Smartphone: itel अपने स्मार्टफोन और एक्सेसरीज के साथ यूजर्स को बेहतरीन और किफायती उत्पाद देने का वादा कर रहा है। इसी कड़ी में itel स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही धमाका कर सकता है। कंपनी एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो यूजर्स को अफॉर्डेबल प्राइस में बेहतरीन फीचर्स देने का दावा करेगा।
यह फोन itel की A (Awesome) सीरीज का हिस्सा हो सकता है और इसे खासतौर पर भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन अपनी शानदार डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट और लंबी फ्लूएंसी के साथ यूजर्स के दिलों में जगह बना सकता है।
ये भी पढ़ेः- ASUS NUC 14 Pro AI लॉन्च: Intel Arc चिप के साथ मिलेगा दो Thunderbolt 4 पोर्ट्स; देखें कीमत
6.7 इंच पंच होल डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट
itel के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.7 इंच का पंच होल डिस्प्ले होगा, जिसमें स्लीक डाइनेमिक बार (Dynamic Bar) और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। यह डिस्प्ले स्मूद विजुअल्स और शानदार टच एक्सपीरियंस प्रदान करेगा, जो यूजर्स को बेहतर ब्राउज़िंग, मल्टीटास्किंग और ऐप्स के बीच स्विचिंग का अनुभव देगा।
3 साल तक की फ्लूएंसी और 128GB स्टोरेज
कंपनी का यह स्मार्टफोन 3 साल फ्लूएंसी फीचर के साथ आ सकता है, जिसका मतलब है कि फोन 3 साल तक लैग-फ्री एक्सपीरियंस देगा। इस फोन में 128GB तक स्टोरेज मिल सकती है, जो यूजर्स के लिए काफी स्पेस प्रदान करेगा। इसके अलावा, फोन प्रीमियम डिजाइन और स्टाइल में भी पेश किया जाएगा, जो यूजर के विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।
ये भी पढ़ेः- Noise लाया GaN एडाप्टर और मैग्नेटिक केबल: एक साथ 4 डिवाइस को करेगा चार्ज; कीमत ₹999 से शुरू
फोन के अन्य फीचर्स और रंग विकल्प
itel का यह स्मार्टफोन कई रंगों में उपलब्ध हो सकता है, जो यूजर्स के लिए आकर्षक होंगे। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इस फोन के बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसे लेकर हलचल तेज़ हो चुकी है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS