itel A70: केवल ₹6000 में घर लें जाएं 5000mAh बैटरी वाला हैंडसेट, फटाफट करें ऑर्डर 

itel A70: अमेजन की डेली डेज सेल में itel A70 फोन को धांसू ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है। डिस्काउंट ऑफर के बाद यह फोन केवल 6000 रूपए मिल रहा है।;

By :  Desk
Update: 2024-04-19 09:29 GMT
itel A70
itel A70 को केवल 6 हजार में खरीदने का मौका।
  • whatsapp icon

itel A70: अगर आप कम बजट में दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये समय एकदम बेस्ट है। अमेजन की साइट पर चल रही डेली डेज सेल में itel A70 को घांसू डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। अमेजन पर यह फोन तीन वेरिएंट 4GB+64GB, 4GB+128GB और 4GB+256GB में उपलब्ध है। नीचे फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर्स की डिलेट है।

itel A70 की कीमत 
अमेजन की वेबसाइट पर itel के  इस 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपए है। इस फोन पर कंपनी 32% की भारी छूट दे रही हैं। इस फोन का ऑफर प्राइस 6,799 रूपए और एमआरपी 9,999 रूपए है। साथ ही इस फोन पर कंपनी कई सारे बैंक ऑफर दे रही है और 6,450 रूपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं यह फोन 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

itel A70 के स्पेसिफिकेशन 
itel के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले है। डायनेमिक बार फीचर के साथ आने वाला यह फोन 500 nits तक की पीक ब्राइटनेस देता है। यह फीचर ऐपल आईफोन में मिलने वाले डायनेमिक आईलैंड से प्रेरित है और इसके बैक पैनल पर आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स जैसा दिखने वाला कैमरा मॉडल्यू मिलते है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन T603 प्रोसेसर पर रन करता है। 

itel का यह हैंडसेट 5000mAh की बैटरी से लैस है जिसे चार्ज करने के लिए टाइप-C चार्जर का होना जरूरी है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस फोन के रियर में 13MP सुपर HDR कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। यह फोन चार कलर ऑप्शन- ब्रिलिएंट गोल्ड, स्टार्लिश ब्लैक, एज्यूर ब्लू और फील्ड ग्रीन में उपलब्ध है। 

ऐसे करें ऑर्डर
itel A70 को अमेजन से 32% ऑफ के खास डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है।  यहां आपको से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएंगी। आपको बता दें, ये ऑफर कुछ ही समय के लिए हैं। इसलिए बिना देरी किए तुरंत फोन को ऑर्डर कर लें। ऑफर खत्म होने के बाद इसकी कीमत बढ़ भी सकती है। 


 

Similar News