Logo
itel A70 Launch Price In India: आईटेल ने अपने 256GB स्टोरेज वाला सबसे सस्ते स्मार्टफोन को पेश करके बाजार में धमाल मचा दिया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में आता है।

itel A70 Launch Price In India: चाइनीज टेक कंपनी itel ने 256GB स्टोरेज वाला देश के सबसे सस्ता स्मार्टफोन पेश करके धमाल मचा दिया है। दरअसल, itel ने 2024 की शुरुआत अपने A70 स्मार्टफोन के साथ किया है। इस फोन की सबसे खास बात ये है कि ब्रांड ने इसे 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया और इसकी कीमत बेहद कम रखी है। इसके साथ ही इस डिवाइस में 12GB रैम भी दे रही है। कीमत और स्पेसिफिकेशन देखकर इस फोन को आप भी ऑर्डर करने का मन बना लेंगे।

यहां से खरीद सकेंगे itel A70
ग्राहक इस नए स्मार्टफोन को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। itel A70 में 12GB रैम (6GB इंस्टॉल्ड रैम और 6GB वर्चुअल रैम) के साथ 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।  इसके स्टोरेज को भी 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

क्या है कीमत?
आपको बता दें कि, कंपनी ने आईटेल ए 70 को दो वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें 4GB इंस्टॉल्ड रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। तो वहीं, वहीं 6GB इंस्टॉल्ड रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। डिवाइस पर 1,000 रुपये का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है जिसका लाभ लेने के बाद इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये रह जाएगी। फोन को आप चार कलर ऑप्शन- ब्रिलिएंट गोल्ड, स्टार्लिश ब्लैक, फील्ड ग्रीन और एज्यूर ब्लू में अमेजन से ऑर्डर कर सकेंगे। डिवाइस बिक्री के लिए 5 जनवरी, 2023 से उपलब्ध होगा।

itel A70 के स्पेसिफिकेशन
आपको इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह एक HD+ डिस्प्ले है जो डायनमिक बार फीचर के साथ आता है और इसका पीक ब्राइटनेस 500 nits है। यह फीचर ऐपल आईफोन में मिलने वाले डायनेमिक आईलैंड से प्रेरित है। फोन T603 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा मिलती है। कैमरे की बात करें तो इस फोन के रियर में 13MP सुपर HDR कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह 5000mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है जो टाइप-C चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

5379487