itel A80: आईटेल इन दिनों अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह नया स्मार्टफोन A लाइनअप का itel A80 होगा। डिवाइस को Google Play कंसोल पर देखा गया है, जिससे संकेत मिलता है कि यह जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है। लिस्टिंग से आने वाले फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी पता चलता है।
itel A80 जल्द होगा लॉन्च
आईटेल ए 80 स्मार्टफोन को Google Play कंसोल पर मॉडल नंबर A671LC के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। itel के ‘A लाइनअप’ में आमतौर पर बजट-फ्रेंडली एंट्री-लेवल डिवाइस होते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि कंपनी नए 80 फोन को भी सस्ते में पेश कर सकती है।
itel A80 के स्पेसिफिकेशन
Google Play लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि itel A80 में Unisoc Tiger T603 चिपसेट के साथ 3GB रैम होगी। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 720 x 1600 है, जो संभवतः HD+ के बराबर है।
यह भी पढ़ेंः 1TB तक स्टोरेज, 5,500mAh बैटरी, डुअल रियर कैमरा, आइकू का नया फोन जीत लेगा दिल
एंट्री-लेवल फोन होने के बावजूद, आउट ऑफ द बॉक्स Android के लेटेस्ट वर्जन के साथ आएगा। Google Play सर्टिफिकेशन से पुष्टि होती है कि फोन Android 14 प्रीइंस्टॉल्ड होगा। इससे पहले, itel ने itel A70 पेश किया था, जो A80 के समान स्पेक्स साझा करता है।
itel A70 के स्पेसिफिकेशन और कीमत
2023 में लॉन्च होने वाले itel A70 में भी आने वाले A80 की तरह ही Unisoc T603 चिपसेट है। फोन 8.6mm मोटा है, इसमें 5000 mAh की बैटरी है और यह 10W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि A80 की कीमत A70 की मौजूदा Amazon India कीमत 6499 रुपए के समान ही होगी। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपकमिंग फोन की कीमत की पुष्टि नहीं की है।