itel A95 5G Launched in india: स्मार्टफोन निर्माता itel ने अपना नया 5G फोन itel A95 5G, गुरुवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह बजट फ्रेंडली डिवाइस न सिर्फ 5G कनेक्टिविटी बल्कि दमदार फीचर्स जैसे 50MP का कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, और AI-सपोर्टेड टूल्स के साथ आता है।
कंपनी ने इसे ₹9,599 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया है, जो इसे देश के सबसे किफायती 5G फोनों में से एक बनाता है। स्मार्टफोन में Android 14, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, और 5,000mAh बैटरी जैसी कई खासियतें मौजूद हैं।
भारत में Itel A95 5G की कीमत
भारत में Itel A95 5G की कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए ₹9,599 से शुरू होती है, जबकि 6GB + 128GB मॉडल की कीमत ₹9,999 रखी गई है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और मिंट ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। इस हैंडसेट के साथ 100 दिनों की मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दी जा रही है। हालांकि, इसकी उपलब्धता से जुड़ी जानकारी अभी घोषित नहीं की गई है।
ये भी पढ़े-ः CMF ने चुपके से लॉन्च किए Buds 2: 55 घंटे की बैटरी के साथ मिलेगा ChatGPT इंटीग्रेशन, जानें कीमत
Itel A95 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Itel A95 5G में 6.67 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन Android 14 पर आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलता है।
कंपनी का दावा है कि Itel A95 को पांच साल के फ्लूएंसी वादे के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन कंपनी के AI वॉयस असिस्टेंट ‘Aivana’ को सपोर्ट करता है और इसमें Ask AI टूल्स दिए गए हैं। ये टूल्स उपयोगकर्ताओं को कंटेंट ड्राफ्ट करने, जानकारी को सारांशित करने, या विभिन्न संदर्भों के लिए मैसेज को एडजस्ट करने में मदद करते हैं। इसमें Dynamic Bar फीचर भी है। यह एक कोलैप्सेबल बार है जो फ्रंट कैमरा कटआउट के चारों ओर दिखाई देता है और नोटिफिकेशन व अन्य अलर्ट को बेहतर तरीके से दिखाता है।
ये भी पढ़े-ः Google लाया नया सिक्योरिटी फीचर: Android फोन और टैबलेट खुद हो जाएगा रिस्टार्ट और लॉक, जानें कैसे
कैमरा और बैटरी
कैमरा की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है। यह स्मार्टफोन 2K वीडियो रिकॉर्डिंग, डुअल वीडियो कैप्चर, व्लॉग मोड और अन्य कैमरा फीचर्स को सपोर्ट करता है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है। यह फोन IP54 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। साथ ही इसमें इन्फ्रारेड सेंसर और 7.8mm की पतली बॉडी है।