Logo
itel ने अपने नए Buds Ace ANC ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जो शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी ने इसकी कीमत भी मात्र 999 रुपए रखी है।

itel Buds Ace ANC Launched: itel ने अपने नए Buds Ace ANC ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जो किफायती कीमत पर शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। मात्र 999 रुपए की कीमत में ये ईयरबड्स एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC), 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं ऑफर करते हैं। आइए इसके अन्य खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

तीन खूबसूरत कलर्स में बनाएं अपना
itel Buds Ace ANC का डिजाइन स्लिम और वाइब्रेंट है, जो देखने में आकर्षक और हल्के वजन के साथ आता है। यह तीन खूबसूरत कलर्स Cranberry Juice, Midnight Blue और White में उपलब्ध हैं।

शानदार साउंड क्वालिटी
Buds Ace ANC में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो दमदार और क्लियर साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसमें Active Noise Cancellation (ANC) का सपोर्ट है, जो 25dB तक नॉइस को ब्लॉक कर आपके म्यूजिक और कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इसके अलावा, AI ENC के साथ डुअल माइक आपको साफ और स्पष्ट कॉलिंग क्वालिटी देता है।

यह भी पढ़ें: HONOR Pad V9 दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

50 घंटे तक चलेगी बैटरी
itel Buds Ace ANC में दमदार बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक की प्लेबैक देती है। साथ ही, इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे सिर्फ 10 मिनट चार्जिंग पर 180 मिनट तक का प्लेबैक टाइम मिलता है।

यह ईयरबड्स Bluetooth v5.3 कनेक्टिविटी, गेमिंग और वीडियो देखने के लिए 40ms Low Latency मोड, Touch Control और IPX5 Water Resistance जैसे फीचर्स के साथ भी आता है।

कीमत और उपलब्धता
itel Buds Ace ANC की कीमत सिर्फ 999 रुपए रखी गई है। ये ईयरबड्स Amazon.in पर 20 दिसंबर 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

5379487