Logo
itel Buds Ace ANC को भारत में जुलाई में 1399 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि उस वक्त केवल इनकी बिक्री केवल रिटेलर्स के जरिए की जा रही थी। लेकिन 20 दिसंबर से इन्हें अमेजन से महज ₹999 में खरीदा जा सकता है।

Itel Buds Ace Launched in India: Itel एक दिग्गज टेक ब्रांड है, जो अपने बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। कंपनी ने जुलाई 2024 में अपने Buds Ace ANC ईयरबड्स को पेश किया था। अब कंपनी के ये बड्स अमेजन पर बेहद सस्ती कीमत पर उपलब्ध हैं। इन ईयरबड्स को एंट्री-लेवल कीमत पर ANC एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गया हैं। यदि आप सस्ती कीमत पर कोई अच्छे ईयरबड्स लेने का प्लान कर रहे हैं, इनपर विचार कर सकते हैं।

इन बड्स में 500mAh की बैटरी है, जो 50 घंटे तक का प्ले टाइम प्रदान करती है। इसके अलावा इन सस्ते बड्स में आपको इंट्यूटिव टच कंट्रोल्स की भी सुविधा मिलती है, जिससे आप आसानी से और फास्ट कॉल का जवाब या गेम मोड एक्टिवेट कर सकेंगे। आइए जानते हैं, Itel Buds Ace ANC में क्या खास है। देखें... 

ये भी पढे़ः- Lenovo Yoga Slim 7i Aura एडिशन लॉन्च: लैपटॉप में AI फीचर्स के साथ नया Intel Core चिप भी; जानें कीमत

Itel Buds Ace की प्रमुख खूबियां 
Itel के नए ईयकरबड्स में 25dB तक की Active Noise Cancellation (ANC) तकनीक है, जो एक बेहतरीन साउंड प्रदान करता है। इससे आपको चलते-फिरते, कहीं भी शोर-गुल वाली जगहों पर भी बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा। इन बड्स में 10mm का ड्राइवर साइज है, जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी देता है।

दमदार बैटरी 
हर ईयरबड में 40mAh की बैटरी क्षमता है, जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी है। ब्रांड के अनुसार, उपयोगकर्ता 50 घंटे तक का प्ले टाइम का आनंद ले सकते हैं, जिससे ये लंबे समय तक उपयोग के लिए आदर्श हैं। इसके अलावा, सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग से 3 घंटे की प्ले टाइम मिलती है, जो उन लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक है जो हमेशा व्यस्त रहते हैं।

ये भी पढ़ेः- iPhone 16 Pro की औंधे मुंह गिरी कीमत: ₹8,100 की बंपर छूट के साथ यहां से करें ऑर्डर; देखें डिटेल

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स: 
Buds Ace ANC में Bluetooth 5.3 सपोर्ट है और 40ms की कम लैटेंसी के साथ, यूजर्स को गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बिना किसी लैग के ऑडियो अनुभव मिलता है। इसमें इंट्यूटिव टच कंट्रोल्स भी हैं, जिससे ट्रैक बदलना, कॉल का जवाब देना या गेम मोड एक्टिवेट करना बेहद आसान हो जाता है। इसके अलावा, ये ईयरबड्स IPX5 वाटर रेजिस्टेंट रेटेड हैं, जो रोजमर्रा के उपयोग के लिए अतिरिक्त स्टेबिलिटी प्रदान करते हैं।

Itel Buds Ace की कीमत और उपलब्धता
Itel Buds Ace ANC को जुलाई में रिटेलर्स बिक्री के लिए 1,399 रुपए की कीमत पर पेश किया गया था। लेकिन अब ग्राहत इन बड्स को विशेष अमेजन ऑफर के तहत महज ₹999 में इन्हें खरीद सकते है। इन बड्स की अमेजन पर बिक्री 20 दिसंबर से शुरू होगी। अधिक जानकारी और खरीदारी के लिए, आप Amazon पर प्रोडक्ट पेज पर जा सकते हैं। ये ईयरबड्स Cranberry Juice, Midnight Blue और White रंगों में उपलब्ध होंगे।

 

5379487