Logo
itel S25 Series Launched: आईटैल ने सैमसंग के अपकमिंग फोन Galaxy S25 के सामन डिजाइन वाला अपना सस्ता फोन itel S25 Series को लॉन्च कर दिया है। फोन में 50MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

itel S25 Series Launched: घरेलू टेक कंपनी आईटेल ने फिलीपींसमें अपना सस्ता फोन itel S25 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीद में itel S25 और S25 Ultra मॉडल शामिल है। ब्रांड ने इन हैंडसेट को itel S24 सीरीज़ के उतराधिकारी के तौर पर पेश किया है।

इन स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए भी आपको फोन में शानदार 50MP का कैमरा मिलता है। यह फोन उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो ज्यादा पैसे खर्च किए बिना प्रीमियम फीचर्स वाला फोन चाहते है। आइए अब इस लेटेस्ट फोन की कीमत और फीचर्स देख लेते हैं। 

itel S25 के फीचर्स 
आईटैल S25 में एक फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है, जबकि S25 Ultra में दो-टोन कलर स्कीम के साथ एक घुमावदार AMOLED डिस्प्ले है। डिजाइन के लिहाज से कंपनी ने इस फोन को अपकमिंग सैमसंग Galaxy S25 के समान चौकोर लुक के साथ पेश किया है।  

आईटैल S25 में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसे पावर देने के लिए अभी तक पुष्टि नहीं हुई चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, हालांकि अफ़वाहों के अनुसार इसमें Unisoc T612 हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा  और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, सुनने के बेहतरीन अनुभव के लिए DTS ऑडियो और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसकेअलावा फोन में मजबूती के लिए IP54 स्प्लैश रेसिस्टेंस की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ेः- Sony LinkBuds Open WF-L910 बड्स लॉन्च : 22 घंटे की लंबी बैटरी के साथ मिलेगा बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस; देखें कीमत  

itel S25 Ultra के फीचर्स 
वहीं दूसरी ओर S25 Ultra में दो-टोन कलर स्कीम के साथ एक घुमावदार AMOLED डिस्प्ले है । यह थोड़े बेहतर फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें डिस्प्ले का साइज़ और रिफ्रेश रेट पहले जैसा ही है, लेकिन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i (विक्टस ग्लास का कम मज़बूत वर्शन) द्वारा सुरक्षित कर्व्ड AMOLED पैनल दिया गया है।

अंदर, आपको Unisoc T620 चिपसेट मिलेगा, जिसे फिर से 50MP के मुख्य और 32MP के सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ जोड़ा गया है। आपको अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इसके अलावा अल्ट्रा वर्शन में वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग IP64 भी मिलता है, जिससे यह धूल और पानी से ज़्यादा सुरक्षित हो गया है।

itel S25 और S25 Ultra की कीमत 
Itel S25 की कीमत 8GB/128GB वैरिएंट के लिए PHP 5,799 (लगभग 9,282 रुपए) से शुरू होती है, जबकि S25 Ultra की कीमत PHP 10,999 (लगभग 17,720 रुपए) से शुरू होती है, जिसमें RAM समान है, लेकिन स्टोरेज दोगुनी है। इसका मलतब है कि अल्ट्रा मॉडल में आपको 8 जीबी रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगी। itel S25 पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। वहीं S25 Ultra को यूजर्स 10 नवंबर से खरीद सकेंगे।

कंपनी ने S25 फोन को तीन रंगों- ब्रोमो ब्लैक, मैम्बो मिंट और सहारा ग्लेम में पेश किया है।वहीं दूसरी ओर, S25 अल्ट्रा में मेटियोर टाइटेनियम, ब्रोमो ब्लैक और कोमोडो ओशन कलर ऑप्शन में आता है।

jindal steel jindal logo
5379487