Itel Zeno 10 launch Price: बजट स्मार्टफोन की दुनिया में Itel जल्द ही धमाल मचाने वाला है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह Itel Zeno 10 स्मार्टफोन को भारत में 9 जनवरी को लॉन्च करेगी। खास बात ये है कि यह फोन ₹6000 से कम कीमत में उपलब्ध होगा, क्योंकि लॉन्च टीजर में ₹5,xxx की कीमत का संकेत दिया गया है।
Itel Zeno 10 की क्या है खासियत?
आईटेल Zeno 10 में Zenithal डिजाइन और बैक साइड पर वेव पैटर्न के साथ दो कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं। इसमें 6.6 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन और डायनेमिक बार दिया गया है, जो इस रेंज में बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। फोन में 4GB रैम और अतिरिक्त 8GB वर्चुअल रैम के साथ कुल 64GB स्टोरेज मिलेगा।
पावरफुल बैटरी के साथ डुअल रियर कैमरा
इस फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो USB टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट करेगी। जहां तक कैमरे की बात है तो यह स्मार्टफोन 8MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें पोर्ट्रेट मोड, HDR मोड, प्रो मोड, पैनोरमा और स्लो मोशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा नॉच के अंदर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Vivo T3x 5G की कीमत में भारी कटौती, अब मात्र इतने में खरीदें
लॉन्चिंग और उपलब्धता
9 जनवरी को लॉन्च होने के बाद Itel Zeno 10 उसी दिन से Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने अभी प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों इसके अन्य फीचर्स का खुलासा हो सकता है।