Human Washing Machine: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया के सबसे एडवांस देशों में से एक जापान ने एक और अनूठा अविष्कार किया है। जापान में एक ऐसी वाशिंग मशीन विकसित की गई है, जो इंसान की बॉडी को एनालिसिस करके एक कस्टमाइज्ड वॉश-एंड-ड्राई एक्सपीरियंस देती है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी प्रक्रिया केवल 15 मिनट में पूरी हो जाती है, जो पारंपरिक स्नान की तुलना में बहुत तेज़ है। इस मशीन को 'मिराई निंजेन सेंटाकुकी' (Mirai Ningen Sentakuki) नाम दिया गया है, जो एक पूरी तरह से स्वचालित और हाई-टेक मशीन है।
यह मानव वॉशिंग मशीन ओसाका स्थित एक जापानी शावरहेड कंपनी साइंस के द्वारा बनाई गई है। इस मशीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया गया है, जिसे ओसाका कंसाई एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा।
ओसाका कंसाई एक्सपो में पहली बार दिखेगी मशीन
इस एडवांस टेक्नोलॉजी को ओसाका कंसाई एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा, जहां 1,000 खुशकिस्मत मेहमान इस वॉशिंग मशीन का अनुभव कर सकेंगे। हालांकि, प्रत्येक दिन केवल 7-8 लोग ही इस मशीन का अनुभव कर सकेंगे, और इसके लिए पहले से रेज़र्वेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस बीच, कंपनी के चेयरमैन यासुआकी ओयामा (Yasuaki Aoyama) ने एक इवेंट के दौरान कहा, 'हम इस मशीन को लाने के लिए लगभग 70 प्रतिशत तैयार हैं। हम एक्सपो के दौरान 1,000 सामान्य विजिटर्स को इसे इस्तेमाल करने का मौका देंगे।'
ये भी पढ़ेः- Honor MagicBook Art 14: मात्र 1 किलो वजन, पावरफुल प्रोसेसर और 15 घंटे के वीडियो प्लेबैक के साथ लॉन्च; जानें कीमत
कैसे काम करती है 'मानव वॉशिंग मशीन'?
इस मशीन का डिज़ाइन एक फ्यूचरिस्टिक पॉड जैसा है, जो लड़ाकू विमान के कॉकपिट जैसा दिखता है। इसमें बैठते ही, मशीन में लगे सेंसर आपके शरीर की डेटा को इकट्ठा करते हैं। यह सेंसर आपकी त्वचा के प्रकार, शरीर के आकार और तापमान की जानकारी लेते हैं। फिर, पानी का तापमान और वॉशिंग प्रक्रिया आपके व्यक्तिगत पसंद के अनुसार सेट हो जाती है।
साथ ही, मशीन का AI सिस्टम आपके मूड को भी मॉनिटर करता है और आपके अनुभव को और आरामदायक बनाने के लिए एक सुकून देने वाली वीडियो स्क्रीन पर चलाता है, ताकि आप पूरी प्रक्रिया के दौरान आराम महसूस कर सकें।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएँ
इस वॉशिंग मशीन को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ यजर्स ने कहा कि इस मशीन का इस्तेमाल रिटायरमेंट होम्स और हेल्थकेयर फैसिलिटीज में किया जा सकता है, क्योंकि यह पुराने लोगों के लिए भी आसान और सुविधाजनक हो सकता है।
वहीं, कुछ लोगों ने मजाक करते हुए कहा कि इस मशीन को पहियों के साथ बनाना चाहिए, ताकि वे इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकें।
किसी और ने मजाक में कहा, 'मैं एक ले लूंगा, अगर आप इसमें पहिए लगा देंगे ताकि मैं इसे चला सकूं। अफसोस, AI इसे चला सकेगा।'