Jio यूजर्स की मौज: मात्र ₹100 में उठा सकेंगे IPL 2025 सीजन का मजा, साथ मिलेंगे ये फायदे

Jio Cheapest Plan: जियो ने IPL 2025 के लिए नया सस्ता ₹100 वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को JioHotstar का फ्री एक्सेस और 90 दिनों वैद्यता मिलती है।;

Update: 2025-03-28 07:35 GMT
Jio introduces new Rs 100 plan for IPL 2025 with free JioHotstar subscription and 90 days validity
Jio यूजर्स की मौज: मात्र ₹100 में उठा सकेंगे IPL 2025 सीजन का मजा, साथ मिलेंगे ये फायदे।
  • whatsapp icon

Jio Cheapest Plan: भारत में IPL का एक अलग ही लेवल का क्रेज है, जिसे किसी त्यौहार से कम नहीं मनाया जाता है। लोगों में IPL की जुनूनियत और दीवानगी को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां भी इस जश्न में शामिल हो रही है। ताकि सभी यूजर्स रोमांच से भरपूर आईपीएल के सभी क्रिकेट मैच को फ्री में देख सकें। हालांकि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आईडिया पहले ही कई ऐसे प्लान पेश कर चुके हैं, जिनमें ग्राहकों को  जियो हॉटस्टार की फ्री सदस्यता मिलती है।  

इस बीच, रिलायंस जियो एक बार फिर शानदार और सस्ता प्लान लेकर आईं है, जिसमें जियो हॉटस्टार की मेंबरशिप मिलती है। इसकी कीमत कीमत मात्र 100 रुपए से शुरु होती है, जिसमें ग्राहकों को पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्रकार, अब यूजर्स 65 दिनों तक चलने वाले महा पर्व इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन को किफायती कीमत पर देख सकते हैं।  

ये भी पढ़े-ः IPL 2025 के लिए Jio का खास प्लान: 90 दिनों तक फ्री JioHotstar समेत मिलेगा 25GB डेटा, जानें फायदे!

Jio का 100 रुपए वाले प्लान के फायदे 
रिलायंस जियो के इस किफायती रिचार्ज प्लान की कीमत मात्र 100 रुपए है। इस सस्ते प्लान के साथ ग्राहकों 5GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा भी मिलता है। प्लान की खासियत है कि, ग्राहकों इस सस्ते प्लान के साथ jio hostar का फ्री एक्सेस मिलता है, जिससे यूजर्स बिना अतिरिक्त पैसे खर्च किए IPL 2025 सीजन का मजा ले सकेंगे। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलेडिटी पूरे 90 दिनों तक की है। हालांकि इस प्लान के साथ ग्राहकों को कॉलिंग और SMS का लाभ नहीं मिलेगा। यह पैक केवल जियो के OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार और 5GB डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है।  

जियो यूजर्स को कॉलिंग और मैसेज की सुविधा के लिए जियो का रेगुलर रिचार्ज प्लान में से कोई एक चुनना होगा। इसके अतिरिक्त, यदि आपके पास वर्तमान में कोई मासिक प्लान है, तो आपको दूसरे और तीसरे महीने में JioHotstar सब्सक्रिप्शन तक पहुँच बनाए रखने के लिए मौजूदा पैक की समय सीमा समाप्त होने से 48 घंटे पहले अपने नंबर पर रिचार्ज करना होगा। 

ऐसे में यह प्लान उन यूजर्स के लिए बढ़िया है, जो बिना ज्यादा पैसे खर्च किए आईपीएल के साथ-साथ जियो हॉटस्टार शो, वेब सीरीज और फिल्मों का मजा लेना चाहते हैं, यह प्लान उनके लिए सबसे सही विकल्प हो सकता है। 

Similar News