Logo
Jio IPL Special Plan: भारत में आईपीएल का रोमांच शुरू हो चुका है। ऐसे में जियो शानदार Rs 355 वाला प्लान लाया है। इसमें ग्राहकों को 90 दिनों तक फ्री JioHotstar एक्सेस मिलेगा।

Reliance Jio IPL 2025 Special Plan: भारत में आईपीएल (IPL 2025) का रोमांच शुरू हो चुका है। क्रिकेट प्रेमियों के इस खास फेस्टिवल को और अधिक खास बनाने के लिए Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल ऑफर पेश किया है। इस नए ऑफर प्लान के तहत Jio यूजर्स को 90 दिनों के लिए फ्री JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिससे वे IPL के सभी मैचों का बिना पैसे दिए आनंद उठा सकते हैं।

साथ ही, इस प्लान में 25GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है, ताकि आप न केवल क्रिकेट मैचों का मजा लें, बल्कि बिना किसी चिंता के लंबे समय तक बात भी कर सकें। जानिए इस धमाकेदार ऑफर के सभी फायदे और कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं। 

Reliance Jio Rs 355 prepaid plan
रिलायंस जियो का 355 रुपये का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS/दिन और 25GB डेटा के साथ आता है। इसमें कोई दैनिक डेटा सीमा नहीं है। बल्कि इसके पूरे पैक पर आपको 25GB डेटा मिलता है। इसमें वैद्यता 30 दिनों तक की है। हालांकि इसमें OTT (ओवर-द-टॉप) सब्सक्रिप्शन या अनलिमिटेड 5G जैसे कोई बड़े अतिरिक्त लाभ नहीं हैं। यह प्लान Jio टीवी और JioAICloud के एक्सेस के साथ आता है।

ये भी पढ़े-ः Jio Unlimited Offer 2025: जियो ने क्रिकेट सीजन के लिए पेश किया अनलिमिटेड ऑफर, फ्री मिलेगा JioHotstar और JioFiber

साथ ही, इस प्लान के साथ सीमित समय के लिए, ग्राहकों के लिए मुफ़्त 90 दिनों तक के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा।  हालांकि ध्यान रहे कि मंथली प्लान के यूजर्स को दूसरे या तीसरे महीने में जिओ हॉटस्टार का फ्री एक्सेस लेने के लिए मौजूदा प्लान के एक्पायर होने से 48 घंटे पहले रिचार्ज करना होगा। अन्यथा आप एक महीने के बाद फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन का लाभ नहीं ले सकेंगे।  

इन यूजर्स को भी मिलेगा फ्री JioHotstar एक्सेस
Jio ने घोषणा की है कि 31 मार्च, 2025 तक, यह हर उस यूजर को JioHotstar की मुफ़्त सदस्यता प्रदान करेगा जो 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान के साथ रिचार्ज करेंगे। JioHotstar का उपयोग उपयोगकर्ता इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 देखने के लिए कर सकते हैं। यह क्रिकेट मैच 22 मार्च, 2025 से शुरू हो चुके है। IPL का JioHotstar पर लाइव स्ट्रीम होगा और आप इसका मुफ़्त एक्सेस पाने के लिए 299 रुपये या उससे अधिक की कीमत वाले किसी भी Jio प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। सामान्यतः 31 मार्च के बाद JioHotstar का यह OTT लाभ हटा दिया जाएगा।

5379487