जियो लाया Ultimate 5G Upgrade Voucher: मात्र ₹601 में मिलेगा सालभर अनलिमिटेड 5G Internet, देखें डिटेल 

Reliance Jio: Jio ने एक नया "अल्टीमेट 5G अपग्रेड वाउचर" लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 601 रुपए है। वाउचर के साथ ग्राहकों को एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जाएगा।;

Update: 2024-11-18 07:53 GMT
Reliance Jio
जियो लाया Ultimate 5G Upgrade Voucher: मात्र ₹601 में मिलेगा सालभर अनलिमिटेड 5G Internet, देखें डिटेल।
  • whatsapp icon

Jio Launches Ultimate 5G Upgrade Voucher: Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया "अल्टीमेट 5G अपग्रेड वाउचर (ultimate 5G upgrade voucher)" लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 601 रुपए है। इस वाउचर के साथ, ग्राहकों को एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जाएगा। यहां हम इस वाउचर प्लान के बारें में विस्तार से बता रहे है। आइे जानें... 

Ultimate 5G Upgrade Voucher
जियो ने अल्टीमेट 5G अपग्रेड वाउचर को 601 रुपए की कीमत पर पेश किया है, जो 1 साल की वैलेडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है, जिसका लाभ नॉन 5G प्लान वाले यूजर्स भी उठा सकते है। हालांकि इस वाउचर का उपयोग सिर्फ 299 रुपए और उससे अधिक कीमत वाले प्लान के साथ ही किया जा सकता है। आप इस प्लान को MyJio ऐप पर जाकर एक्टिव कर सकते हैं। 

इस वाउचर के साथ, ग्राहक किफायती कीमत पर 5G कनेक्टिविटी का अनुभव कर सकते हैं। बता दें, जियो ने इससे पहले 3 जुलाई 2024 को अपने टैरिफ में बढ़ोतरी की थी, जिससे अनलिमिटेड 5G एक्सेस के लिए योग्यता की सीमा बढ़ गई थी।

ये भी पढ़ेः- जियो-Hotstar का मर्जर पूरा: JioStar.Com पर मिलेगा अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट, कीमत मात्र 15 रुपए से शुरू

जियो के अन्य अपग्रेड प्लान 
जियो ने जुलाई में नए अपग्रेड प्लान भी पेश किए हैं, जिनकी कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। इन प्लान्स में अनलिमिटेड 5G एक्सेस के साथ अतिरिक्त 4G डेटा भी मिलता है। जियो अपने MyJio ऐप पर 601 रुपये के वाउचर को "सीमलेस कनेक्टिविटी" के लिए एक "गिफ्ट" के रूप में प्रमोट कर रहा है। ग्राहक इसे ऐप से खरीद और एक्टिवेट कर सकते हैं। हालांकि, यह वाउचर केवल उन ग्राहकों के लिए है जो 299 रुपये या अधिक के प्लान का यूज कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेः- यह भी पढ़ें: 15 हजार से कम में खरीदें शाओमी के धाकड़ फोन, मिलेगा 108MP कैमरा और धांसू बैटरी 

जियो नया प्लान
इसके अलावा, जियो ने स्टैंडअलोन डेटा-ओनली विकल्प भी पेश किए हैं। 11 रुपये का नया प्लान एक घंटे के लिए 10GB डेटा ऑफर करता है, जो सबसे सस्ता विकल्प है। अन्य विकल्प 49 रुपये, 175 रुपये, 219 रुपये, 289 रुपये और 359 रुपये हैं, जिनमें वॉइस और एसएमएस के लाभ नहीं हैं। 

Similar News