खुशखबरी: जियो वापस लाया Rs 189 वाला प्लान, 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये लाभ!  

Jio reintroduces Rs 189 Plan, Offering 2GB Data and Unlimited Calling Along with These Benefits
X
खुशखबरी: जियो वापस लाया Rs 189 वाला प्लान, 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये लाभ!
Jio reintroduces Rs 189 Plan: जियो ने अपने सबसे सस्ते मासिक रिचार्ज प्लान को फिर से पेश किया है, जिसकी कीमत Rs 189 है।

Jio reintroduces Rs 189 Plan: जियो ने अपने सबसे सस्ते मासिक रिचार्ज प्लान को फिर से पेश किया है, जिसकी कीमत Rs 189 है। यह प्लान केवल MyJio ऐप के माध्यम से उपलब्ध है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता के साथ 2GB डेटा मिलता है। साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और JioTV, JioCinema, और JioCloud की सदस्यता मिलती है।

यह प्लान पहले भी उपलब्ध था, लेकिन TRAI (ट्राई) के दिशा-निर्देशों के बाद कॉल-ओनली प्लान्स के लॉन्च के कारण इसे बंद कर दिया गया था। अब कंपनी ने इसे फिर से यूजर्स के लिए पेश किया है। इस प्लान को "Affordable Packs" सेक्शन में MyJio ऐप पर उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़े-ः Realme GT 7 Pro Racing एडिशन: स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप वाला सबसे सस्ता गेमिंग फोन 13 फरवरी को होगा लॉन्च; देखें डिटेल

यह प्लान विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो कम कीमत पर मासिक रिचार्ज प्लान चाहते हैं और जिन्हें बहुत अधिक डेटा की आवश्यकता नहीं होती है। यह Rs 1,748 और Rs 448 के वॉयस-ओनली प्लान्स से अलग है, क्योंकि इनमें कोई डेटा लाभ नहीं दिया जाता।

हालांकि Rs 1,748 रिचार्ज प्लान का प्रति माह खर्च कम है, लेकिन Rs 189 का नया प्लान अतिरिक्त डेटा लाभ के कारण अधिक उपयुक्त हो सकता है। यदि यूजर जल्दी से 2GB डेटा का उपयोग कर लेता है, तो वह अतिरिक्त डेटा पैक भी जोड़ सकता है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जिन्हें अधिक डेटा की जरूरत होती है।

यह प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए आदर्श है जो जियो सिम को सेकेंडरी नंबर के रूप में इस्तेमाल करते हैं और जिनके पास हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन है, लेकिन वे मोबाइल रिचार्ज पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story