Jio का नया ₹355 वाला प्रीपेड प्लान: Unlimited डेटा और कॉल्स के साथ मिलेगी इतने दिन की वैलिडिटी! देखें डिटेल 

Jio ₹355 Recharge Plan: अगर आप जियो का एक ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जो एक महीने तक चले और जिसमें डेटा पर कोई सीमा ना हो, तो आपके लिए 355 रुपए वाला प्रीपेड प्लान बेस्ट है।;

Update: 2025-02-21 05:53 GMT
Jios ₹355 Prepaid Plan: Unlimited Data and Calls with 30 Days of Validity! know detail
Jio का नया ₹355 वाला प्रीपेड प्लान: Unlimited डेटा और कॉल्स के साथ मिलेगी इतने दिन की वैलिडिटी!
  • whatsapp icon

Jio Prepaid Plan Mobile Recharge Plan: Jio भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी में से एक है और यह ऐसे प्लान्स लाता है जो न केवल किफायती होते हैं, बल्कि बेहतरीन वैल्यू भी प्रदान करते हैं। Jio कुछ प्लानस को लंबी वैलिडिटी प्रदान करता है, तो कुछ में अधिक डेटा मिलता है। अगर आप एक ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जो एक महीने तक चले और जिसमें डेटा पर कोई सीमा ना हो, तो आपके लिए जियो का 355 रुपए वाला  प्रीपेड प्लान बेस्ट है। इस प्लान की खास बात यह है कि आप एक दिन में जितना चाहें इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Rs.355 प्रीपेड प्लान
इस प्लान की कीमत Rs 355 है और यह एक प्रीपेड प्लान है जिसमें कई फायदे मिलते हैं। यह 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और आपको 25 GB डेटा मिलता है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें डेटा की कोई सीमा नहीं है, आप एक दिन में जितना चाहें डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेटा खत्म होने के बाद भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन स्पीड 64kbps तक घट जाएगी। आप इस डेटा को 30 दिनों के भीतर कभी भी उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- Red Magic 10 Pro Golden Saga: ग्लोबली लॉन्च हुआ सोने और चांदी से बना धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

इस 30-दिन के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है और कुल 100 SMS मिलते हैं। आप Jio के डिजिटल सर्विसेज जैसे JioTV, JioCinema और JioCloud का भी लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान को आप MyJio ऐप, Jio की आधिकारिक वेबसाइट या Google Pay और PhonePe जैसे अन्य पेमेंट ऐप्स के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं।

Similar News