Jio Recharge Plan Update: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो ने न्यू ईयर पर अपने दो पॉपुलर प्लान की वैलिडिटी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत, कंपनी ने अपने दो सस्ते डेटा वाउचर्स प्लान्स Rs 19 और Rs 29 की वैलिडिटी में कटौती की है।
यूजर्स इन डेटा वाउचर प्लान्स का उपयोग इमरजेंसी में करते है, जब उनका मौजूदा प्लान का डेटा खत्म हो जाता है। लेकिन अब इन पॉपुलर प्लान की वैलिडिटी कम करने के कारण उपयोगकर्ता अपनी वैकल्पिक योजनाओं पर पुनर्विचार कर रहे हैं। आइए अब इन डेटा प्लान्स में हुए बदलाव के बारें में विस्तार से जानते हैं...
Rs 19 प्लान में बदलाव:
जियो का 19 रुपए वाला डेटा वाउचर प्लान के तहत ग्राहकों को पहले बेस एक्टिव प्लान की वैलिडिटी के अनुसार ही वैद्यता मिलती थी। जैसे यदि आपका 84 या 28 दिनों का बेस प्लान है, तो ये डेटा वाउचर प्लान भी 84 दिनों तक के लिए ही वैद्य रहता था। लेकिन अब नए बदलावों के बाद यूजर्स इस डेटा प्लान का फायदा केवल 1 दिन तक ही उठा सकते है।
ये भी पढे़ः- Redmi का न्यूईयर का गिफ्ट: धाकड़ Turbo 4 फोन कल होगा लॉन्च; 6550mAh बैटरी और IP69 रेटिंग के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
यूजर्स को अब से इस डेटा प्लान को एक दिन के अंदर ही खत्म करना होगा, नहीं तो यह समाप्त हो जाएगा। बता दें, इस प्लान के साथ यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है।
Rs 29 प्लान में बदलाव:
जियो का यह 29 रुपए वाला डेटा वाउचर प्लान में भी बेस एक्टिव प्लान की वैलिडिटी के अनुसार ही वैद्यता मिलती थी। लेकिन अब नए अपडेट्स के बाद यूजर्स को इस प्लान पर केवल 2 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। यदि आप 2 दिनों के अंदर इस डेटा का उपयोग नहीं करते हैं, तो यह दो दिन के बाद स्वतः समाप्त हो जाएगा। बता दें, इस प्लान के साथ ग्राहकों को 2GB डेटा मिलता है।