Jio OTT PLan: मनोरंजन और नई फिल्में-वेबसीरीज देखने के शौकीन प्रमियों के लिए एक खुश खबरी हैं। एंटरटेनमेंट मोबाइल ऐप Jio सिनेमा अपने यूजर्स के लिए दो शानदार ऑफर लेकर आया है। इन ऑफर के तहत कंपनी के प्रीमियम कंटेंट को यूजर्स प्रति दिन सिर्फ 1 रुपए से भी कम कीमत पर देख सकेंगे। जियो सिनेमा इस प्लान के साथ अपने कॉम्पडिटर Netflix और Amazon Prime को कड़ी टक्कर देगा। 

बता दें, कंपनी के पहले नए प्लान के तहत यूजर्स जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मात्र 25 रुपए की कीमत पर पूरे एक महीने के लिए ले सकते हैं। जबकि नेटफ्लिक्स या प्राइम वीडियो के लिए यूजर्स को कम से कम 100 रुपये प्रति माह देना होता है। यहां हम आपको जियो सिनेमा के दोनों नए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए देखें... 

JioCinema

जियो सिनेमा के नए सब्सक्रिप्शन प्लान 
जियो सिनेमा ने 2 नए सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किए है। इनमें एक 25 रुपए प्रति माह वाला है और दूसरा 89 रुपये प्रति महीने की कीमत वाला फैमिली सब्सक्रिप्शन प्लान है। कंपनी के पहले 25 रुपये के सब्सक्रिप्शन के साथ कोई यूजर केवल एक ही डिवाइस पर प्रीमियम कंटेंट एक्सेस कर सकता है। जबकि 89 रुपए वाले फैमिली प्लान के साथ आप एक चार डिवाइस पर JioCinema Premium को एक्सेस कर सकेंगे। यह दोनों ही प्लान काफी किफायती है, जो यूजर्स की जरूरत के हिसाब पर निर्भर करते हैं। 

यदि आपके परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग डिवाइस पर अपनी पसंद का कंटेंट देखना चाहते हैं, तो दूसरा 89 रुपये प्रति महीने वाला प्लान बेस्ट है। वहीं यदि आप सिर्फ अपने लिए या किसी एक इंसान के लिए JioCinema का Premium सब्सक्रिप्शन चाहते है। तब उस स्थिति में कंपनी का पहला 25 रुपए प्रति माह वाला प्लान काफी सही है। इसके अलावा,  Jio ने थोड़े समय के लिए 299 रुपये की कीमत पर एक वार्षिक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया। 

ये भी पढ़ेः- Google Chrome में हुए 4 बडे़ अपडेट:  iPhone पर शॉपिंग और नेविगेशन होगा आसान, जानें कैसे

वीडियो रिज़ॉल्यूशन की नहीं है कोई लिमिट
जियोसिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो की तुलना में बहुत सस्ता है, और इसके साथ कोई वीडियो रिज़ॉल्यूशन सीमा नहीं है। वहीं बाजार में मौजूद अन्य प्लेटफ़ॉर्म जैसे- नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के एंट्री-लेवल प्लान में वीडियो रिज़ॉल्यूशन 720p या 480p तक सीमित होता है, जबकि जियोसिनेमा प्रीमियम में उपयोगकर्ता तेज़ इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्ट टीवी पर 4K रिज़ॉल्यूशन में नवीनतम फ़िल्में और टीवी शो स्ट्रीम कर सकते हैं।
 
जियोसिनेमा प्रीमियम की खास बात यह है कि इसमें केवल एक ही सब्सक्रिप्शन टियर है, जो उपयोगकर्ताओं को अधिक शुल्क पर उच्च रिज़ॉल्यूशन के लिए अपग्रेड करने की आवश्यकता नहीं है। यह सस्ता और बेहतर विकल्प उन लोगों के लिए है जो उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं।

Jio सिम पर फ्री एड-सपोर्टेड मेंबरशिप?
ध्यान दें कि कंपनी हर Jio सिम कार्ड के साथ एड-सपोर्टेड JioCinema की मेंबरशिप ऑफर करती है, लेकिन प्लेटफ़ॉर्म की सभी सुविधाएं लेने के लिए आपको जियो के किसी एक प्रीमियम टियर की सदस्यता लेने होगी। जियोसिनेमा प्रीमियम वर्तमान में एकमात्र ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म है जो गेम ऑफ़ थ्रोन्स, लॉ एंड ऑर्डर जैसी खास कंटेंट का एक्सेस देता है। इसमें फ़्यूरियोसा, गॉडज़िला x किंग, ड्यून, ओपेनहाइमर और बहुत कुछ जैसे नवीनतम हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर भी शामिल हैं।

क्या है जियो सिनेमा? 
जियो सिनेमा एक सबसे किफ़ायती OTT प्लेटफ़ॉर्म है जो 4K रिज़ॉल्यूशन तक के साथ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंटेंट प्रदान करता है। जियोसिनेमा को स्मार्टफ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। इस सब्सक्रिप्शन की सबसे अच्छी बात यह है कि यह लाइव स्पोर्ट्स और पीकॉक, एचबीओ, निक और कुछ अन्य जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो से एक्सक्लूसिव कंटेंट को छोड़कर विज्ञापन-मुक्त यूजर्स एक्सपीरियंस प्रदान करता है।