Logo

Jio Hotstar: जियोहॉटस्टार भारत की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। इसने लॉन्च के मात्र दो महीनों में 200 मिलियन यानी 20 करोड़ से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। इस तेजी से बढ़ते सब्सक्राइबर बेस का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बहु-भाषी लाइव प्रसारण को दिया जा रहा है, जिसने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। ऐसा करके जियोहॉटस्टार दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म बन गया है। 

बता दें, JioHotstar, डिज्नी+ हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मर्जर से बना है, जिसे 14 फरवरी को लॉन्च किया गया था।  लॉन्च के समय इसके पास 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे, और लेकिन IPL और ICC टूर्नामेंट के चलते सिर्फ 2 महीनों के भीतर ही यह आंकड़ा 15 करोड़ तक पहुंच गया। IPL के पहले तीन मैचों में डिजिटल दर्शकों की संख्या पिछले सीजन की तुलना में 40% बढ़ी, जिसमें कनेक्टेड टीवी (CTV) खपत में 54% की वृद्धि दर्ज की गई। इससे प्लेटफॉर्म पर कुल पेड मेंबर की संख्या 20 करोड़ हो गई। इससे साफ जाहिर होता है कि भारत समेत दुनियाभर में क्रिकेट की दीवानगी अलग ही है।  

IPL 2025 की स्ट्रीमिंग बनी गेम चेंजर 
इस धमाकेदार बढ़ोत्तरी का कारण IPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग रही है, जो किसी गेम चेंजर से कम नहीं है। इस प्रकार जियो हॉटस्टार भारत का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। यह प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे दिग्गज प्लेफॉर्स को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को इंटरनेशनल सीरीज, टीवी शो, रीजनल प्रोग्राम समेत हॉलीवुड फिल्में और ओरिजिनल डिजिटल शो को भी देखने की सुविधा मिलती है।  

इसके अलावा, प्लेटफॉर्म की सफलता का कारण इसकी किफायती सब्सक्रिप्शन योजनाएं, 4K स्ट्रीमिंग, मल्टी-एंगल व्यूइंग और AI-पावर्ड फीचर्स जैसे नवाचार हैं। IPL के साथ-साथ ICC चैंपियंस ट्रॉफी जैसे प्रमुख क्रिकेट इवेंट्स ने भी सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। JioHotstar ने रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसे टेलीकॉम पार्टनर्स के साथ बंडल ऑफर्स के जरिए भी ग्राहकों को आकर्षित किया