Logo
JioPhone Prima 2 Launched: रिलायंस जियो ने भारत में अपना नया- JioPhone Prima 2 फीचर फोन लॉन्च किया। यह डिवाइस YouTube, Facebook और Google Voice Assistant जैसे ऐप्स सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 4G का सपोर्ट मिलता है।

JioPhone Prima 2 Launched: रिलायंस जियो ने अपना नया जियोफोन प्राइमा 2 लॉन्च किया है, जो पिछले साल के जियोफोन प्राइमा का एडवांस वर्जन है। इस फोन में एक नया कर्व्ड डिजाइन और पीछे की तरफ लेदर जैसी फिनिश डिजाइन है, जिससे यह देखने में प्रीमियम लगता है। जियोफोन प्राइमा 2 क्वालकॉम SoC से संचालित है और यह Kai OS प्लेटफार्म पर चलता है। यूजर्स इस फोन में YouTube, Facebook और Google Voice Assistant जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, यह फोन जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोसावन जैसे एंटरटेनमेंट ऐप्स के साथ प्रीलोडेड आता है।

UPI का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
फोन में Jio Pay UPI और QR स्कैन पेमेंट्स जैसी सुविधाएं भी मिलती है, जिससे यूजर्स डिजिटल पेमेंट्स आसानी से कर सकते हैं। इस फोन में रियर और फ्रंट कैमरा भी मिलते हैं, जिनसे यूजर्स वीडियो कॉलिंग और तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Realme Pad 2 Lite भारत में 13 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

JioPhone Prima 2 के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो JioPhone Prima 2 में 2000mAh की बैटरी है, जो लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसके अलावा, इस फोन में 2.4 इंच की QVGA कर्व्ड डिस्प्ले, 512MB रैम, 4GB स्टोरेज (128GB तक बढ़ाई जा सकती है), 0.3MP फ्रंट कैमरा, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। यह फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है और 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Tecno Spark 30C 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, हीलियो G81 चिप और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च; चेक करें डिटेल 

JioPhone Prima 2 की कीमत और उपलब्धता
जियोफोन प्राइमा 2 की कीमत मात्र ₹2,799 रखी गई है। इसे अमेजन के माध्यम से एक मात्र लक्स ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। फोन जल्द ही जियोमार्ट, रिलायंस डिजिटल और अन्य रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

हर तरफ Iphone 16 Series की चर्चा
इसके इतर आपको बता दें कि एप्पल ने भारत सहित वैश्विक बाजार के लिए नई आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। हर तरफ नई लाइनअप की चर्चा हो रही है। इस सीरीज में कुल चार मॉडल- Iphone 16, Iphone 16 Plus, Iphone 16 Pro और Iphone 16 Pro max मॉडल शामिल है। यहां क्लिक कर करके जानें सभी मॉडल की भारत में कीमत...

CH Govt hbm ad
5379487